Lakshadweep: लक्षद्वीप प्रशासन ने द्वीपसमूह के बित्रा द्वीप, जो एक बसा हुआ द्वीप है, को रक्षा उद्देश्यों के लिए अधिग्रहित करने की योजना पर विचार शुरू किया है। इस प्रस्ताव ने लक्षद्वीप के सांसद हमदुल्लाह सईद के तीखे विरोध को जन्म दिया है, जिन्होंने स्थानीय निवासियों को पूर्ण समर्थन का वादा किया और इस कदम का राजनीतिक व कानूनी स्तर पर विरोध करने की बात कही।
पिछले हफ्ते जारी एक सरकारी अधिसूचना में राजस्व विभाग को बित्रा द्वीप के पूरे भूमि क्षेत्र को अधिग्रहित करने का प्रस्ताव रखा गया। इसका उद्देश्य इस द्वीप को केंद्र सरकार की रक्षा और सामरिक एजेंसियों को हस्तांतरित करना है। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया कि बित्रा की रणनीतिक स्थिति, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इसकी प्रासंगिकता और नागरिक बस्तियों से उत्पन्न होने वाली लॉजिस्टिक व प्रशासनिक चुनौतियां इस निर्णय के पीछे मुख्य कारण हैं।
Lakshadweep: अधिग्रहण की प्रक्रिया और सामाजिक प्रभाव आकलन
प्रशासन ने कहा कि यह अधिग्रहण ‘राइट टू फेयर कंपनसेशन एंड ट्रांसपेरेंसी इन लैंड एक्विजिशन, रिहैबिलिटेशन एंड रीसेटलमेंट एक्ट, 2013’ के प्रावधानों के तहत किया जाएगा। इसके लिए प्रभावित क्षेत्र का सामाजिक प्रभाव आकलन (सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट) अध्ययन किया जाएगा। जिला कलेक्टर शिवम चंद्रा ने अपने आदेश में कहा कि इस प्रक्रिया में ग्राम सभाओं सहित सभी हितधारकों से परामर्श किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार, प्रस्तावित क्षेत्र का सर्वेक्षण 11 जुलाई को प्रकाशन की तारीख से दो महीने के भीतर पूरा होगा।
सांसद का विरोध: ‘स्वदेशी आबादी को विस्थापित करने की साजिश’
उन्होंने प्रशासन पर बिना स्थानीय निवासियों से परामर्श के इस तरह का एकतरफा फैसला लेने का आरोप लगाया। सईद ने इस बात पर भी जोर दिया कि द्वीपों में स्थानीय पंचायतें कार्यरत नहीं हैं, ऐसे में यह कदम लोकतांत्रिक व्यवस्था और नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है।