यह घटना केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गुजरात दौरे के दौरान घटी, जो एक बेहद दिलचस्प और अनोखी बन गई। जल्दी में फ्लाइट पकड़ने के चक्कर में मंत्रीजी अपनी पत्नी साधना सिंह को पीछे छोड़ आए, और यह बात उन्हें कुछ किलोमीटर आगे निकलने के बाद याद आई।
कार्यक्रम समाप्त होते ही रवाना हुआ काफिला
शनिवार को गुजरात के जूनागढ़ में ‘लखपति दीदी’ योजना से जुड़े संवाद कार्यक्रम और मूंगफली अनुसंधान केंद्र के निरीक्षण के बाद शिवराज सिंह चौहान को राजकोट के लिए निकलना था, जहां से उन्हें रात 8 बजे की फ्लाइट पकड़नी थी। कार्यक्रम खत्म होते ही उनका 22 गाड़ियों वाला काफिला तेजी से रवाना हो गया।
रास्ते में ध्यान आया कि पत्नी साथ नहीं हैं
कुछ दूरी तय करने के बाद मंत्रीजी को अचानक यह ख्याल आया कि उनकी पत्नी कार में मौजूद ही नहीं हैं। तुरंत उन्होंने काफिले को रुकवाया और अधिकारियों से पूछा कि साधना सिंह कहां हैं। जब यह स्पष्ट हुआ कि वे पीछे ही छूट गई हैं, तो तुरंत पूरा काफिला वापस मूंगफली अनुसंधान केंद्र की ओर मुड़ गया।
प्रतीक्षालय में शांति से बैठी थीं साधना सिंह
जब मंत्री और काफिला वापस केंद्र पहुंचे, तो देखा कि साधना सिंह प्रतीक्षालय में शांति से बैठी थीं, बिना किसी नाराज़गी के। वे गिरनार दर्शन के बाद लौट चुकी थीं और उन्हें यह पता ही नहीं चला था कि काफिला निकल चुका है।
जल्दी का कारण था खराब रास्ता और तय समय
दरअसल, कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह बार-बार घड़ी देख रहे थे, क्योंकि उन्हें पता था कि राजकोट की ओर जाने वाला रास्ता खराब है और फ्लाइट का समय नजदीक है। मंच से उन्होंने यह तक कह दिया था कि “अगली बार फुर्सत से आऊंगा”, और जल्दी-जल्दी कार्यक्रम समेटकर वे रवाना हो गए।
यात्रा में थे कई प्रमुख पड़ाव
यह गुजरात दौरा सिर्फ कार्यक्रमों तक सीमित नहीं था। शिवराज और उनकी पत्नी ने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन, गिर के जंगल में सफारी, और महिलाओं के साथ ‘लखपति दीदी’ योजना पर संवाद जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया था। यह दौरा उनके व्यस्त शेड्यूल का हिस्सा था, जिससे समय प्रबंधन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही थी।
फोन कॉल से वापस लौटने का फैसला
पत्नी की याद आते ही शिवराज सिंह ने तुरंत फोन किया, और फिर प्रतीक्षालय में बैठी साधना सिंह को लेने के लिए काफिला वापस गया। इसके बाद दोनों एक साथ राजकोट की ओर दोबारा रवाना हुए और संभवतः समय पर फ्लाइट भी पकड़ ली।