FIDE Women’s World Cup में भारत के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन , सेमीफिनॉल्स में भिड़ेगी भारत की दो बेटियाँ

फिडे महिला विश्व कप में भारत की बेटी ने कमाल कर दिखाया है। भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ फिडे महिला विश्व कप में चीनी प्लेयर को हराकर जीत हासिल की है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ वो फिडे महिला विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। बता दे की इस प्रतियोगिता में आठ खिलाडी बचे है और इसमें से 4 खिलाडी भारतीय है।

भारतीय खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर हम्पी ने स्विट्जरलैंड की एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक के खिलाफ मैच खेला जिसमे उन्होंने अपनी शानदार स्किल्स से मैच अपने नाम कर लिया।

अगर बात करे दिव्या देशमुख की बता दे की उन्होंने टूर्नामेंट में दमकदार प्रदर्शन करते हुए चीनी प्लयेर वरीयता प्राप्त झू जिनर को हरा दिया। उन्होंने ने अपनी मेहनत और समझदारी से आठवे स्थान पर अपनी जगह बना ली है।

भारतीय प्लेयर हरिका द्रोणावल्ली ने रूस की खिलाड़ी कैटरीना लागनो से मुकाबला किया। ये मैच बेहद ही रोमांचक रहा क्योकि दोनों ही खिलाड़ियों के बीच काटे की टककर देखने को मिली ,पर हरिका ने अपनी सूझभूज से 2.5-3.5 से जीत हासिल की।

वहीं आर. वैशाली ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सघर्ष करती नजर आई , लेकिन आखिर में उन्होंने एक दिग्गज खिलाड़ी को हराकर जीत हासिल की। बता दे की वैशाली ने 4.5-3.5 से जीत दर्ज की और ये अपनी शानदार स्किल्स और आत्मविश्वास का परिचय दिया।

सेमीफिनॉल्स में भिड़ेगी हरिका द्रोणावल्ली और दिव्या देशमुख :

भारतीय चैस लवर्स के लिए आगे होने वाले मुकाबले बहुत रोमांचक होंगे क्योकि अब भारत की दोनों बेटियाँ हरिका द्रोणावल्ली और दिव्या देशमुख अंतराष्ट्रीय मंच पर आमने सामने होगी।

वही वैशाली रमेशबाबू की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योकि , उनका मुकाबला चीन की मजबूत खिलाड़ी तान झोंगयी से होगा। अब देखना ये है की क्या वैशाली इस मैच में पहले मैचों की तरह कमाल कर पायेगी या नही। इसका फैसला तो वक़्त ही बताएगा।