“Saiyaara”के सुपरहिट होने पर, चंकी पांडे ने कहा ……

हाल ही मे रिलीज हुई फिल्म, सैयारा को दर्शको का बहुत प्यार मिल रहा है। इस मूवी की लव स्टोरी इतनी रोमांचक है की हर जगह बस, इस मोवी की बात चल रही है। हर किसी की जुबान पर बस “सैयारा” का ही नाम है। इस मूवी में अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री दर्शको के बीच सुपरहिट साबित हुई है। अहान पांडे की इस जबर्दस्त एक्टिंग देख चंकी पांडे ने रिस्पॉन्स किया है।

सैयारा मूवी ने की धमाकेदार कलेक्शन :

सैयारा मूवी की अब तक की कलेक्शन जानकर आप हैरान हो जाएंगे बता दे की महज 3 दिनों में इस फिल्म ने करीब 45 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिस को लेकर चंकी पांडे ने एक पोस्ट शेयर कि थी। इस रिस्पॉन्स से वो एक बार फिर लाइमलाइट का हिस्सा बन चुके है। चंकी पांडेय ने अपने भतीजे की सक्सेसफुल डेब्यू मूवी पर सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए अपने परिवार की स्टारडम के बारे में लिखा है। साथ ही उन्होने अहान पांडे को ढेर शुभकामनाएं भी दी है ।

चंकी पांडे ने शेयर की एक पोस्ट:

इंस्टाग्राम हैंडल पर चंकी ने लिखा , “मेरी सायरा @ahaanpandayy आप हमारी तारों से भरी आकाशगंगा में सबसे अधिक चमकें, आज और हमेशा के लिए आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं” ।