इंदौर में जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय और सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरुआत हो रही है। अब शहर में हर विधायक के घर सामूहिक भोज आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के सभी विधायक, सांसद और महापौर एक साथ शामिल होंगे। इस नई परंपरा की पहली कड़ी के रूप में इंदौर-1 से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आवास पर इस आयोजन का शुभारंभ किया जा रहा है।
27 जुलाई को नंदानगर में पहला भोज
पहला सामूहिक भोज 27 जुलाई को कैलाश विजयवर्गीय के नंदा नगर स्थित निवास पर आयोजित होगा। इस अवसर पर इंदौर जिले के सभी विधायक, सांसद और महापौर एक साथ उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन को सिर्फ एक सामाजिक मिलन के रूप में नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद और सामंजस्य बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
क्रम तय करेंगे जिलाध्यक्ष सुमित मिश्रा
इस श्रंखला में अगला भोज किस विधायक के घर पर होगा, इसका निर्णय भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित मिश्रा द्वारा तय किया जाएगा। पार्टी के भीतर संवाद की इस अनोखी पहल को एक सकारात्मक और सशक्त राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जिससे संगठन के भीतर एकजुटता को और अधिक मजबूती मिलेगी।