Hariyali Teej 2025: सावन का महीना आते ही चारों तरफ हरियाली, उमंग और भक्ति का माहौल बन जाता है। जहां एक ओर कांवड़िए भोलेनाथ के दर्शन के लिए निकलते हैं, वहीं यह समय महिलाओं के लिए भी बेहद खास होता है। हरे रंग की चूड़ियां, खूबसूरत मेंहदी और 16 श्रृंगार से सजी महिलाएं अपने सुहाग और सौंदर्य को निखारती हैं।
लेकिन आज की व्यस्त जिंदगी में हर किसी को तैयार होने का पूरा समय नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर आप भी सोच रही हैं कि कैसे मिनटों में सजें और अपने हाथों को खूबसूरत बनाएं, तो ये 5 आसान टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं।
सिर्फ उंगलियों पर लगाएं मेंहदी
अगर पूरे हाथ में मेंहदी लगाने का समय नहीं है, तो सिर्फ उंगलियों पर लगाएं। कुछ स्टाइलिश डिजाइन्स सिर्फ उंगलियों पर ही इतने सुंदर लगते हैं कि पूरा हाथ खिल उठता है। ये डिजाइन्स फटाफट लग जाते हैं और दिखने में बेहद आकर्षक लगते हैं।
हरी चूड़ियों से सजाएं कलाई
सावन में हरी चूड़ियों का खास महत्व है। ये न सिर्फ परंपरा का हिस्सा हैं, बल्कि आपके हाथों की खूबसूरती को भी दोगुना कर देती हैं। एक सादी सी ड्रेस भी हरी चूड़ियों के साथ बेहद खूबसूरत लगती है।
नेल पेंट का कमाल
अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो ब्राइट या सॉफ्ट कलर की नेल पॉलिश भी आपके हाथों को तुरंत निखार सकती है। आजकल डिजाइनर नेल आर्ट भी काफी ट्रेंड में है।
मेंहदी स्टिकर्स
अगर आपको मेंहदी लगाने और सुखाने का समय नहीं, तो मेंहदी स्टिकर्स आज़माएं। ये मिनटों में हाथों को सजाते हैं और दिखने में भी बेहद रियल लगते हैं।
पति का नाम मेंहदी में
अगर आप इस सावन अपने रिश्ते में मिठास बढ़ाना चाहती हैं, तो मेंहदी से पति का नाम अपने हाथों पर लिखें। यह छोटा सा इशारा आपके रिश्ते को और खास बना देगा।