Homemade Sindoor: सावन का पावन महीना चल रहा है और ऐसे में हर सुहागन स्त्री के लिए सिंदूर का खास महत्व होता है। हिंदू परंपरा में सिंदूर सिर्फ एक श्रृंगार नहीं, बल्कि पति की लंबी उम्र और सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। लेकिन आजकल मार्केट में मिलने वाले सिंदूर में कई केमिकल्स होते हैं जो स्किन पर जलन, एलर्जी या रैशेज जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं।
अगर आप भी ऐसे सिंदूर से परेशान हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बता रहे हैं एक बेहद आसान और सुरक्षित तरीका जिससे आप घर पर ही सिर्फ 2 मिनट में बना सकती हैं 100% शुद्ध, नेचुरल और हर्बल सिंदूर। इस सिंदूर को लगाकर आप न सिर्फ अपने सौभाग्य को निखारेंगी, बल्कि त्वचा को भी नुकसान नहीं होगा।
सिंदूर बनाने के लिए जरूरी चीजें
हल्दी पाउडर – 1 छोटा चम्मच (शुद्ध होनी चाहिए)
नींबू का रस – ½ छोटा चम्मच
खाने वाला चूना – 1-2 चुटकी (बहुत कम मात्रा में इस्तेमाल करें)
गुलाब जल – ¼ छोटा चम्मच
देसी घी या नारियल तेल – 2-3 बूंद
ऐसे बनाएं सिंदूर घर पर
एक छोटी कटोरी में हल्दी डालें और उसमें 1-2 चुटकी चूना मिलाएं।
अब इसमें नींबू का रस डालें। कुछ ही सेकेंड में हल्दी और चूना के मिलने से रंग बदलकर नारंगी से गहरा लाल हो जाएगा।
जैसे ही लाल रंग दिखने लगे, उसमें गुलाब जल और घी/तेल डालें। इससे सिंदूर को अच्छी चमक और खुशबू मिलेगी।
मिश्रण को किसी प्लेट पर फैला कर सुखा लें और फिर खुरचकर एयरटाइट डिब्बी में रखें।