बारिश में लगती है चटपटी खाने की क्रेविंग? छतरपुर में खाएं ये टेस्टी स्ट्रीट फूड्स; कम दाम में आ जाएगा मजा!

Chhatarpur Street Food: मध्य प्रदेश का छतरपुर जिला जहां अपनी ऐतिहासिक धरोहरों और मंदिरों के लिए जाना जाता है, वहीं यहां का देसी स्वाद भी लोगों को दीवाना बना देता है। खासतौर पर बरसात के मौसम में जब हल्की-हल्की फुहारें गिरती हैं, तो यहां के स्ट्रीट फूड का मजा ही कुछ और होता है।

समोसा
यहां सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्नैक है समोसा। लेकिन ये कोई आम समोसा नहीं होता। छतरपुर में समोसे मिट्टी के चूल्हे पर तले जाते हैं, जिससे इनका स्वाद और भी खास हो जाता है। ताज्जुब की बात तो ये है कि यह लाजवाब समोसा सिर्फ 5 रुपये में मिल जाता है। चाहे गर्मी हो या सर्दी, छतरपुर के लोग साल भर समोसे खाने से नहीं थकते। शहर के हर कोने में आपको समोसे की दुकानों पर भीड़ दिख जाएगी।

चाट
अब अगर आप शाम को कुछ खट्टा-मीठा खाने का सोच रहे हैं, तो छतरपुर की चाट जरूर ट्राय करें। खास बात ये है कि यहां की चाट पलाश (छ्योल) के पत्तों से बने दोने में परोसी जाती है, जो स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है। आलू टिक्की, खट्टा-मीठा पानी, और मसालों के संग चटपटी चाट का स्वाद ऐसा कि लोग उंगलियां चाटते रह जाते हैं।

फिंगर
और बात यहीं खत्म नहीं होती। अब आती है नई जनरेशन की फेवरेट डिश फिंगर। ये क्रिस्पी फिंगर आलू से बनती है और ऊपर से ढेर सारी मसालेदार चटनी डाली जाती है। बरसात में गरमागरम फिंगर खाना एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है। और हां, इसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे – ये सिर्फ 10 रुपये में मिलती है!