Passenger Beaten In Train: भारतीय रेलवे में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं, लेकिन कई बार यह सफर डरावना बन जाता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री को सिर्फ इसलिए पीट दिया गया क्योंकि उसने ट्रेन में खाना बेचने वाले के खिलाफ ज्यादा पैसे लेने की शिकायत कर दी थी।
यह घटना सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11463) की बताई जा रही है। यात्री ने रेलवे की आधिकारिक सेवा ‘Rail Seva’ पर केटरर द्वारा ओवरचार्ज किए जाने की शिकायत की थी। लेकिन कुछ ही घंटों बाद, उसी ट्रेन के कोच में कुछ लोगों ने उस यात्री को सबके सामने बेदम पीटा। यह न सिर्फ एक मारपीट की घटना है, बल्कि रेलवे में शिकायत करने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल उठाती है।
Train Number 11463 Somnath Jabalpur Express.
Goons of Railways Catering Mafia assaulted a passenger after he tweeted to complain about overcharging by catering Vendor of Irctc. Rail passengers shall Travel at their own risk and ensure their own safety.pic.twitter.com/Ig9AHZpwam— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) July 16, 2025
तक्रार का जवाब ‘मारपीट’ में क्यों?
यह वीडियो सबसे पहले Reddit के ‘r/IndianRailways’ कम्युनिटी पर सामने आया था और फिर X (पूर्व ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया। पोस्ट में बताया गया कि जैसे ही यात्री ने शिकायत की, रेलवे ने उसका PNR और सीट नंबर IRCTC को भेजा और IRCTC ने यह जानकारी ठेकेदार तक पहुंचा दी। इसके बाद उस ठेकेदार ने अपने लोग भेजकर उस यात्री की जमकर पिटाई करवाई।
वायरल वीडियो ने लोगों को किया नाराज
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग यात्री को ट्रेन के अंदर घेरकर पीट रहे हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जिसके खिलाफ शिकायत की गई, उसी को यात्री की सारी जानकारी दे दी गई! ये सुरक्षा है या मजाक?’