Video: स्कूल यूनिफॉर्म में बच्ची का जबरदस्त डांस हुआ वायरल, बॉलीवुड गाने पर किया ऐसा नाच कि लोग बोल-‘एक नंबर!’

Girl Dance On Bollywood Song: आजकल सोशल मीडिया पर हर उम्र के लोग अपनी कला दिखा रहे हैं। कोई डांस करता है, कोई गाना गाता है, तो कोई एक्टिंग में अपना टैलेंट दिखाता है। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्कूल ड्रेस में लड़की ने ऐसा शानदार डांस किया कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है।

इस वायरल वीडियो में एक स्कूल गर्ल अपने घर में ‘तेरे आने से’ गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। उसने स्कूल यूनिफॉर्म पहना हुआ है और उसके एक्सप्रेशंस इतने शानदार हैं कि वीडियो देखने वाला हर कोई उसका फैन बन जाता है। उसकी स्टेप्स और चेहरे के हावभाव देखकर सोशल मीडिया पर लोग लगातार तारीफें कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonia Besra (@preen_the_princess)

वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @preen_the_princess नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 20 लाख (2 मिलियन) से ज्यादा बार देखा गया है और इसे लाखों लोगों ने लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में भी लोग दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।

लोगों ने किया रिएक्ट
एक यूजर ने लिखा – ‘बहुत ही प्यारा डांस किया है इस बच्ची ने!’
दूसरे ने कहा – ‘क्या कमाल का एक्सप्रेशन है, एक नंबर!’
एक और यूजर ने लिखा – ‘दोनों ने मिलकर कमाल कर दिया!’