रविवार को उत्तर प्रदेश के अर्बन सेक्रेटरी अनुज कुमार झा का इंदौर दौरा खासा अहम रहा। सफाई के मामले में देशभर में मिसाल बन चुके इंदौर शहर का मॉडल देखने के लिए वह खुद यहां पहुंचे।
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और रहवासियों से संवाद कर उनकी राय भी जानी।
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सिस्टम का किया निरीक्षण
दौरे की शुरुआत वार्ड क्रमांक 48 के मिश्र नगर से हुई, जहां डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की प्रक्रिया दिखाई गई। यहां निगमायुक्त ने उन्हें बताया कि किस प्रकार से प्रत्येक घर से अलग-अलग डस्टबिन में सूखा और गीला कचरा अलग किया जाता है और उसे संग्रहण वाहन के विभाजित हिस्सों में डाला जाता है। रहवासियों से बात करते हुए झा ने कचरे की सेग्रीगेशन प्रक्रिया और नगर निगम की जागरूकता मुहिम की सराहना की।
कचरा ट्रांसफर स्टेशन का लिया जायजा
इसके बाद वह पहुंचे राजशाही क्षेत्र में स्थित गारबेज ट्रांसफर स्टेशन (GTS) पर। यहां उन्हें बताया गया कि इंदौर के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह के ट्रांसफर स्टेशन बनाए गए हैं जहां रहवासी इलाकों से कचरा एकत्र कर लाया जाता है। कचरे को यहां से गीला और सूखा वर्गीकृत कर प्रोसेसिंग प्लांट्स में भेजा जाता है। विशेष बात यह रही कि यह स्टेशन एक रिहायशी क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती, जिससे अनुज कुमार झा काफी प्रभावित हुए।
आधुनिक कमांड सेंटर और निगरानी प्रणाली को जाना
शहर की सफाई व्यवस्था में तकनीक के इस्तेमाल को समझने के लिए झा सिटी बस ऑफिस स्थित ICCC कमांड सेंटर भी पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि किस प्रकार से जीपीएस आधारित सिस्टम से कचरा वाहनों की रीयल टाइम ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग की जाती है। उन्होंने अधिकारियों से इस तकनीकी पहल के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उसकी प्रभावशीलता की सराहना की।
देवगुराडिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड का भ्रमण
अपने दौरे के अंतिम चरण में झा पहुंचे देवगुराडिया के ट्रेंचिंग ग्राउंड, जहां उन्हें प्रोसेसिंग प्लांट्स और अन्य संबंधित सुविधाओं का निरीक्षण कराया गया। यहां पर गीले और सूखे कचरे का आधुनिक मशीनों के जरिये पुनः उपयोग योग्य सामग्री में रूपांतरण कैसे होता है, यह देखकर वह खासे उत्साहित हुए।
इंदौर के मॉडल से हुए प्रभावित
पूरे दौरे के दौरान अर्बन सेक्रेटरी अनुज कुमार झा ने इंदौर की साफ-सफाई और वैज्ञानिक तरीके से कचरा प्रबंधन की योजनाओं को नजदीक से देखा और समझा। उन्होंने माना कि इंदौर का सफाई मॉडल देश के अन्य शहरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकता है। इस दौरान नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय समेत निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।