देसी जुगाड़ का कमाल! बिजली बिल बचाने के लिए 2 कमरे में लगाई एक ही AC; देखें Technologia का वायरल Video

Light Bill Saving Jugaad: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा दिख जाता है, जो हमें चौंका देता है या हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देता है। इन दिनों एक ऐसा ही देसी जुगाड़ वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय शख्स ने ऐसा उपाय खोज निकाला है कि एक एसी से दो-दो कमरे ठंडे किए जा सकते हैं और वो भी बिना ज्यादा खर्च के!

हमारे देश में जुगाड़बाजों की कोई कमी नहीं है। जहां विदेशों में चीजें खराब होते ही फेंक दी जाती हैं, वहीं भारत में उनसे कुछ नया बनाया जाता है। चाहे गर्मी हो या बिजली का भारी बिल, भारतीय लोग ऐसे-ऐसे देसी जुगाड़ निकालते हैं कि इंजीनियर्स भी सोच में पड़ जाएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CONNECT 2 V (@connect_2_v)

क्या है ये अनोखा AC जुगाड़?
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आदमी ने घर में ऐसा सिस्टम बनाया है जिसमें एक प्लायवुड की मोटी फट्टी (फळी) के सहारे एसी को दो कमरों के बीच लगाया गया है। यह फट्टी घुमाई जा सकती है, यानी जब जरूरत हो तब एसी को एक कमरे से दूसरे कमरे में घुमा कर ठंडी हवा ली जा सकती है। इस जुगाड़ का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब दो कमरों के लिए अलग-अलग एसी लगाने की जरूरत नहीं!

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @viral_india.official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो देख यूजर्स ने कहा, ‘ये सिर्फ भारतीय ही कर सकते हैं’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘वाह! एक नंबर जुगाड़!’
दूसरे ने लिखा, ‘सिर्फ भारत में ही ऐसा हो सकता है!’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘इसे कहते हैं सच्चा देसी दिमाग!’