स्पेन दौरे पर सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में आर्ट पार्क बनाने की घोषणा

मोहन यादव : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पेन की यात्रा के दौरान बार्सिलोना में भारतीय समुदाय से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वहां का माहौल उन्हें अपने शहर उज्जैन जैसा लगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि भारतीय अपने त्योहारों और परंपराओं से गहरे जुड़े रहते हैं। उन्होंने बार्सिलोना में प्रसिद्ध “पार्क गेल” का दौरा किया और कहा कि ऐसे खूबसूरत और कलात्मक पार्क मध्यप्रदेश में भी बनाए जा सकते हैं। उन्होंने पार्क की प्राकृतिक सुंदरता और डिजाइन की तारीफ की।

मुख्यमंत्री की दुबई-स्पेन यात्रा, निवेश बढ़ाने पर जोर

मुख्यमंत्री 13 से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन की यात्रा पर हैं। वहां उन्होंने प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात की और मध्यप्रदेश की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली नीतियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब मध्यप्रदेश सिर्फ अवसरों की जगह नहीं है, बल्कि निवेश के लिए मजबूत जगह बन गया है। यहां सरकार ने कई अच्छे नियम, आसान प्रक्रिया और प्रोत्साहन लागू किए हैं, जिससे निवेशकों को मदद मिलती है और प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है।

मेडिकल कॉलेज के लिए 1 रुपये में 25 एकड़ जमीन देगी सरकार

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज स्थापित करने वाले संस्थानों को मात्र 1 रुपये में 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराएगी। इससे गांवों और पिछड़े इलाकों में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। साथ ही, 100 करोड़ रुपये तक के होटल प्रोजेक्ट्स को 30 करोड़ रुपये तक की मदद दी जाएगी, ताकि राज्य में अच्छा पर्यटन विकास हो। सरकार आईटी सेक्टर को छोटे शहरों तक फैलाने पर भी तेजी से काम कर रही है और हर इलाके के लिए अलग नीति और मदद की योजना बना रही है।

मुख्यमंत्री ने पार्क गेल की कला की प्रशंसा, मध्यप्रदेश में आर्ट पार्क बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने पार्क गेल में आर्किटेक्ट एंटोनी गौदी की कला की बहुत तारीफ की। उन्होंने बताया कि वहां की “ड्रैगन सीढ़ियां”, 86 खंभों वाला हॉल और रंग-बिरंगे मोजाइक से बनी बेंच शहरी सुंदरता और संस्कृति का अच्छा उदाहरण हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी पारंपरिक कला और आधुनिक शिल्प को मिलाकर ऐसे आर्ट पार्क बनाए जा सकते हैं। ये पार्क पर्यावरण के साथ मेल खाएंगे और लोगों की भागीदारी बढ़ाएंगे।