9 to 5 जॉब को लेकर Harsh Goenka ने किया अलर्ट, किया ऐसा पोस्ट मच गया बवाल; लोगों ने कहा-‘अपने स्टाफ को भी…

Harsh Goenka Slams 9to5 Job: भारत के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयंका अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी वो युवाओं को करियर की सलाह देते हैं, तो कभी निवेशकों को गाइड करते हैं। लेकिन इस बार उनकी एक पोस्ट ने हंगामा मचा दिया है। उन्होंने 9 से 5 की नौकरी को जाल बताया है और कहा कि इससे लोगों का असली जीवन बर्बाद हो रहा है।

क्या है पोस्ट में?
हर्ष गोयंका ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक स्केटबोर्ड चलाने वाला लड़का दिखाया गया है। एक दिन उसे सूट-बूट में ऑफिस मैनजर कुछ पैसों के बदले रोज 5 बजे तक खड़े रहने को कहता है। लड़का रोज खड़ा रहता है, जबकि उसके दोस्त जिंदगी का मजा ले रहे होते हैं। धीरे-धीरे वह बूढ़ा हो जाता है, रिटायर होता है और जब वह फिर से स्केटबोर्ड चलाने की कोशिश करता है, तो गिर जाता है यानी पूरी जिंदगी सिर्फ नौकरी में निकल गई।

गोयंका ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ‘इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, जाग जाओ।’ लोग बोले, ‘सर, अपने स्टाफ को भी बताइए!’ हालांकि कुछ लोगों ने पोस्ट की तारीफ की, लेकिन बहुतों ने गोयंका को ही घेर लिया। एक यूजर ने लिखा,’सर, ये वीडियो अपने कर्मचारियों को मत दिखाइए, नहीं तो कंपनी बंद हो जाएगी!’ दूसरे ने कहा, ‘आप खुद एक कंपनी चलाते हैं और आपके स्टाफ की ड्यूटी 9 से 5 की ही है, तो आप ये सलाह किसे दे रहे हैं?’

कुछ ने नौकरी का समर्थन भी किया
एक यूजर ने लिखा, ‘9 से 5 की नौकरी बुरी नहीं है, लेकिन जब आप ऑफिस का काम घर ले जाते हैं, तभी वह जहर बनती है।’ दूसरे ने कहा, ‘हर कोई बिजनेस नहीं कर सकता। नौकरी भी जरूरी है, तभी घर चलता है, बच्चे पढ़ते हैं।’ लोगों का कहना है कि अगर बड़े-बड़े उद्योगपति ही 9 से 5 की नौकरी को बुरा बताने लगें, तो आम लोगों का क्या होगा? क्या सभी को बिजनेस शुरू कर देना चाहिए? और अगर सभी नौकरी छोड़ देंगे तो कंपनियां कौन चलाएगा?