मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी विधानसभा-1 को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

 जनता की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है और जनता साक्षात ईश्वर का स्वरूप है इसलिए हम सदैव जनसेवा में लगे रहते हैं। इससे ईश्वर की सेवा के फल के समान फल हमें प्राप्त हो जाता है। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही। नगरीय प्रशासन मंत्री   कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर  पुष्यमित्र भार्गव एवं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ 20 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र 1 के वार्ड 4 में 6 करोड़ से अधिक की लागत के 21 विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। साथ ही विधानसभा 1 के  बगीचों में लगाने के लिए ढाई करोड़  से अधिक की लागत के ओपन जिम सेट और झूले-चकरी दिए गए। आजकल के सीरियल विकृति फैला रहे हैं।

 मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक समय 100 में से 5 बच्चों को चश्मा लगता था, लेकिन अब 100 में से 30 बच्चों को चश्मा लगने लगा है। बच्चे मोबाइल की लत के शिकार हो रहे हैं। माताओं से मेरा निवेदन है कि बच्चों को फास्टफूड से दूर रखें। घर का बना हुआ पौष्टिक खाना खिलाए, जिससे बच्चों का बेहतर शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। मैदा के बने फास्टफूड बच्चों की सेहत को बिगाड़ रहे हैं। आपका पेट कोई डस्टबीन नहीं है। मेरी माँ कोयले की सिगड़ी पर पराठे बनाकर खिलाती थी और हम खूब खाते भी थे, क्योंकि दिनभर साइकिल चलाते थे तो एक्सरसाइज हो जाती थी, जिससे अच्छी भूख लगती थी। आजकल बच्चों की जिदगी से व्यायाम शब्द निकल गया है।
 उन्होंने बच्चों के संस्कारों के सम्बंध में कहा कि मेरी माँ रामचरित मानस के 10 दोहे सुनाने पर दूध देती थी और 10 दोहे सुनाने पर ही भोजन देती थी। रात में रामचरित मानस का पाठ अर्थ सहित पढ़ना अनिवार्य़ था, जिससे श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतार सकें। आजकल के सीरियल विकृति फैला रहे हैं। इसलिए बच्चों को बगीचों में भेजे, जिससे वह व्यायाम करने के साथ-साथ उनका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। अच्छे दोस्त बनेंगे, जो जीवन में हमेशा काम आएंगे और हर सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहेंगे। आजकल के बच्चों का दोस्त मोबाइल है। इस दोस्त से दूरी बनाए और सुबह उठकर व्यायाम करें, जिससे दिनभर ऊर्जावान रहेंगे।
 विकास कार्य के क्रम में 39 लाख 34 हजार की लागत से शिक्षक नगर में स्व. गोपाल मालू  उद्यान में आवश्यक विकास कार्य करने का लोकार्पण, 41 लाख 18 हजार की लागत से कृष्णबाग कॉलोनी में क्षतिग्रस्त ड्रेनेज लाइन बदलने के कार्य का लोकार्पण, 25 लाख की लागत से वार्ड 4 में योग शेड के निर्माण कार्य का लोकार्पण, 17 लाख की लागत से वेंकटेश्वर नगर के उद्यान में कम्युनिटी हॉल में मकान नंबर 200 के पीछे अविकसित गार्डन सूची नंबर 1 बाउंड्री वॉल पाथवे बनाने एवं आवश्यक कार्य करने के कार्य का भूमि पूजन, 28 लाख 43 हजार की लागत से पटेल नगर के मुख्य उद्यान के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन, 28 लाख 31 हजार की लागत से पंचवटी नगर में शुभम पथरोड, नरेंद्र सेन एवं महेंद्र गुर्जर के निवास की गलियों में सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, 28 लाख 34 हजार की लागत से अखंड नगर माताजी मंदिर वाली गली में सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, 2 लाख 95 हजार की लागत से साहू नगर एवं साहू धर्मशाला के आसपास सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, 32 लाख 21 हजार की लागत से शिक्षक नगर में भाऊ पट्टी एवं आसपास क्षतिग्रस्त रोड पर सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, 28 लाख 87 हजार की लागत से पंचवटी नगर लक्ष्मी ग्राफिक्स वाली लाइन में क्षतिग्रस्त सड़क में सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, 18 लाख 27 हजार की लागत से स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों के लिए हजारी सेंटर का निर्माण एवं आर. आर. आर. सेंटर के निर्माण का भूमिपूजन, 37 लाख 58 हजार की लागत से कान्यकुंज नगर में गिरीश गुप्ता के मकान के पास वाली गली का सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, 17 लाख 57 हजार की लागत से अखंड नगर की क्रॉस गलियों में सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, 17 लाख 48 हजार की लागत से कृष्ण बाग में क्रॉस गलियों में सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, 37 लाख 6 हजार की लागत से कृष्ण बाग कॉलोनी गली नंबर 3 में सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, 23 लाख 48 हजार की लागत से वेंकटेश नगर में मुख्य मार्ग की गलियों में नवीन ड्रेनेज लाइन डालने के कार्य का भूमिपूजन, 86 लाख 36 हजार की लागत से शर्मा किराना अखंड नगर चौराहे से अमर कुंज माता मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य एवं फुटपाथ निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 4 लाख 8 हजार की लागत से श्री कृष्णा नगर कॉलोनी में नवीन ड्रेनेज लाइन डालने के कार्य का भूमिपूजन, 28 लाख 59 हजार की लागत से एरोड्रम थाने के पीछे पुलिस लाइन की समस्त गलियों में सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन, 43 लाख 20 हजार की लागत से विद्याधाम मंदिर के समीप सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं 29 लाख 24 हजार की लागत से अंजनी नगर में स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर उद्यान में बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य एवं अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

उद्यानों में लगेंगे ओपन जिम सेट और झूले-चकरी

कार्यक्रम में विधानसभा 1 के समस्त  बगीचों में लगाने के लिए ढाई करोड़ की लागत के ओपन जिम सेट और झूले-चकरी सौंपे गए। ओपन जिम में एक्सरसाइज की सात तरह की मशीने हैं, वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले-चकरी, सीसा झूला, फिसलपट्टी आदी दिए गए। क्षेत्र के सभी बगीचों के रखरखाव के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति में 10 स्थानीय रहवासी रहेंगे, जो बगीचे के रखरखाव से संबंधित जानकारियों से समय-समय पर अवगत करवाते रहेगे और अपने सुझाव देंगे।

स्वच्छता के विजेता सफाई मित्रों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक नगर के स्वर्गीय गोपाल मालू उद्यान में किया गया था। इस अवसर पर इंदौर को आठवी बार स्वच्छता का सिरमौर बनाने पर वार्ड 4 के समस्त महिला सफाई मित्रों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया और उपहार स्वरूप उनको साड़ी भेंट की गई। अपने परिश्रम का सम्मान मिलने पर सफाई मित्रो ने प्रसन्नता का इजहार किया। इस मौके पर कार्यक्रम में आए रहवासियों मे क्षेत्र के विकास के लिए मंत्री कैलाश श्री विजयवर्गीय का आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया। एक बगिया माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत गार्डन में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से महापौर पुष्यमित्र भार्गव,पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।