BAN vs PAK: बांग्लादेश ने रविवार, 20 जुलाई को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। मेजबान टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर 111 रनों के मामूली लक्ष्य को 27 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। परवेज हुसैन इमोन की शानदार अर्धशतकीय पारी और मुस्तफिजुर रहमान की कसी हुई गेंदबाजी बांग्लादेश की जीत के प्रमुख आधार बने।
इमोन और हृदय की साझेदारी ने बनाया जीत का रास्ता
111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत लड़खड़ा गई, जब डेब्यूटेंट पाकिस्तानी गेंदबाज सलमान मिर्जा ने पहले ही ओवर में तंजिद हसन और कप्तान लिटन दास को आउट कर स्कोर 7/2 कर दिया। लेकिन इसके बाद परवेज हुसैन इमोन ने 39 गेंदों में नाबाद 56 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे। उन्होंने तौहीद हृदय (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर मैच को पाकिस्तान की पहुंच से दूर कर दिया। इमोन ने फहीम अशरफ की गेंद पर डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारकर अपनी पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरी की। जाकर अली (15 नाबाद) ने विजयी चौका लगाकर बांग्लादेश को जीत दिलाई।
मुस्तफिजुर और तस्कीन ने ढहाई पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। फखर जमान ने 34 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। शीर्ष छह में से पांच बल्लेबाज एकल अंक में आउट हुए। सैम आयूब, मोहम्मद हारिस और हसन नवाज तेज गेंदबाजी के सामने बेबस दिखे, जबकि सलमान आगा और मोहम्मद नवाज ने खराब शॉट चयन और रनिंग के कारण अपने विकेट गंवाए। फखर और नवाज दोनों रनआउट हुए, जिसमें फखर दूसरा रन लेने की कोशिश में फिसल गए।
बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने चार ओवर में मात्र 6 रन देकर दो विकेट लिए, जिसने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधे रखा। तस्कीन अहमद ने 3/22 के आंकड़े के साथ महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल कीं, जबकि महेदी हसन और शोरिफुल इस्लाम ने भी किफायती गेंदबाजी की। तस्कीन ने पहले ओवर में फखर का कैच छोड़ा था, लेकिन बाद में उन्होंने इसकी भरपाई कर दी।