रामगोविंद चौधरी : उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने अभद्र टिप्पणी की है। इस पर समाजवादी पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है और सभ्य समाज में ऐसी बातें स्वीकार नहीं की जा सकतीं।
रामगोविंद चौधरी: महिला सांसद के खिलाफ टिप्पणी समाज की सोच को दर्शाती है
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि एक महिला सांसद के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी न केवल उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि यह महिलाओं के प्रति असंवेदनशील और धार्मिक आधार पर अपमानजनक भी है। राणा का यह कहना कि मैं इकरा से निकाह कुबूल करता हूं और मैं उन्हें घर में नमाज पढ़ने की इजाजत दूंगा”, बहुत ही शर्मनाक और गलत मानसिकता को दिखाता है।
उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल एक महिला सांसद का अपमान है, बल्कि लोकतंत्र और संसद की गरिमा को भी चोट पहुंचाता है। इससे समाज में नफरत और भेदभाव को बढ़ावा मिलता है, जो कि हमारे सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरनाक है।
सपा ने उठाई कार्रवाई की मांग
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि जब एक महिला सांसद ही सुरक्षित नहीं है, तो आम महिलाओं की हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। यह बयान महिलाओं के प्रति गंदी सोच को दर्शाता है। सपा के जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ‘कान्हजी’ ने भी इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस पर तुरंत कार्रवाई करे। समाजवादी पार्टी किसी भी हाल में महिला सम्मान से समझौता नहीं करेगी।