WTC Final 2031 तक भारत में नहीं होगा, ICC ने की पुष्टि

WTC Final: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार, 20 जुलाई को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुष्टि की कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2031 तक इंग्लैंड में ही आयोजित होगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा शुरू से ही इस आयोजन की मेजबानी की जा रही है, और अब अगले तीन संस्करणों (2027, 2029 और 2031) के लिए भी ECB को मेजबानी का अधिकार दिया गया है।

ICC ने अपने बयान में कहा, “ECB के पिछले तीन संस्करणों में शानदार मेजबानी के रिकॉर्ड को देखते हुए बोर्ड ने 2027, 2029 और 2031 के WTC फाइनल की मेजबानी का अधिकार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को प्रदान किया।” WTC फाइनल अब तक इंग्लैंड के तीन स्थानों – साउथम्पटन (2021), द ओवल (2023) और लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (2025) में आयोजित हो चुके हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस प्रतिष्ठित आयोजन को भारत में लाने की इच्छा जताई थी, लेकिन ICC के इस फैसले से निकट भविष्य में भारत में WTC फाइनल की मेजबानी की संभावना खत्म हो गई है। ICC का यह निर्णय ECB की आयोजन क्षमता और इंग्लैंड के शुरुआती गर्मियों के मौसम की अनुकूलता पर आधारित है।

ICC की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में अन्य प्रमुख फैसले

विस्थापित महिला क्रिकेटरों को समर्थन: ICC ने अफगान मूल की विस्थापित महिला क्रिकेटरों के लिए अपने सहयोगी कार्यक्रम को जारी रखने का फैसला किया। यह पहल BCCI, ECB और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी में चल रही है। इसमें हाई-परफॉर्मेंस प्रशिक्षण, घरेलू मैचों में भागीदारी और 2025 में भारत में होने वाले ODI विश्व कप और 2026 में इंग्लैंड में होने वाले टी20 विश्व कप जैसे ICC आयोजनों में शामिल करने की योजना है।
USA क्रिकेट को तीन महीने का अल्टीमेटम: ICC ने USA क्रिकेट से सुशासन की मांग दोहराई है। बोर्ड को तीन महीने के भीतर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने और संरचनात्मक सुधार लागू करने का निर्देश दिया गया है। ICC ने स्पष्ट किया कि अगर ये शर्तें पूरी नहीं हुईं, तो कार्रवाई की जा सकती है।
नए सहयोगी सदस्य प्रतिनिधि: ICC के मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) में तीन नए सहयोगी देशों के प्रतिनिधियों को चुना गया है – फ्रांस से गुरुमूर्ति पलानी, क्रिकेट हॉन्गकॉन्ग से अनुराग भटनागर और क्रिकेट कनाडा से गुरदीप क्लेयर।
नए सहयोगी सदस्यों की घोषणा: ICC ने तिमोर लेस्टे क्रिकेट फेडरेशन और जाम्बिया क्रिकेट यूनियन को नया सहयोगी सदस्यत्व प्रदान किया है। इसके साथ, ICC के कुल सदस्यों की संख्या 110 हो गई है।