एमपी में पीएससी की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जहां बीते चार साल से अटकी इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की जानकारी सामने आ रही है। आपको बता दें राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के एडमिट 10 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे। जिसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है जि 15 से 20 अप्रैल के बीच ये परीक्षाएं आयोजित कर दी जाएंगी।
MPPSC के तहत, परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू हाेगी और 20 तक चलेंगी। यह परीक्षा इंदाैर, भाेपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, बड़वानी, रतलाम, शहडाेल, छिंदवाड़ा, सतना में सेंटर पर होगी। इस परीक्षा के लिए 2700 उम्मीदवारों के लिए 10 शहरों में केंद्र बनाएगा। अकेले इंदौर में चार कालेजों में परीक्षा करवाने पर सहमति बनी है। अगले तीन से चार दिन में केंद्र तय किए जाएंगे। इसके बाद MPPSC की सूची जारी हाेने वाली है।
Also Read – लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म में ये गलतियां पड़ेगी भारी, फॉर्म हो सकता है निरस्त
यह परीक्षा कई मायनाें में बहुत अहम है, क्याेंकि इस परीक्षा के खत्म हाेने के बाद 30 मई तक रिजल्ट जारी हाेने की उम्मीद है। इसके बाद इंटरव्यू के लिए प्रक्रिया शुरू हाेगी। संभावना है कि इसी साल जुलाई-अगस्त में इंटरव्यू भी शुरू हाे सकते हैं। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय पीएससी प्रशासन रिजल्ट जारी हाेने के बाद लेगा।
आपको बता दें बीते 4 साल से ये परीक्षाएं अटकी थीं। जिसके बाद प्रवेश पत्र जारी होते ही इसे रफ्तार मिलने लगेगी। 10 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी होते ही 15 से 20 अप्रैल के बीच इन्हें आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें प्रदेश के 10 शहरों में इनका आयोजन होगा। स्पेशल परीक्षा में कुल 2700 अभ्यर्थी शामिल होंगे। तो वहीं जुलाई-अगस्त में इसके इंटरव्यू होने की बात कही जा रही है।
राज्य सेवा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 काे हुई थी। मुख्य परीक्षा 2021 में 21 से 26 मार्च के बीच हो पाई। इसका रिजल्ट 1 जनवरी 2022 को आया था। फिर 1918 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के आधार पर इंटरव्यू के लिए चयनित किए गए। पिछले साल मार्च में उनके इंटरव्यू भी प्रस्तावित थे, लेकिन अन्य अभ्यर्थियाें की याचिका पर सुनवाई के बाद काेर्ट ने इस पर राेक लगा दी थी।
फिर काेर्ट ने निर्णय दिया था कि प्री परीक्षा का रिजल्ट दाेबारा जारी कर मुख्य परीक्षा भी दाेबारा आयाेजित की जाए। काेर्ट के निर्णय के बाद अब पीएससी करीब 2700 अभ्यर्थियाें के लिए मुख्य परीक्षा आयाेजित कर रहा है। ये वे अभ्यर्थी हैं जाे 2019 की प्री-परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हुए हैं।
आपको बता दें बीते चार साल से ये परीक्षा अटकी है। राज्य सेवा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 काे हुई थी। जिसके बाद मुख्य परीक्षा 2021 में 21 से 26 मार्च के बीच हुई थी। इतना ही नहीं इसका रिजल्ट भी 1 जनवरी 2022 को घोषित किया गया था।