Brett Lee: ‘I love India’, भारत-पाकिस्तान चैंपियन मैच रद्द होने पर ब्रेट ली की प्रतिक्रिया

Brett Lee: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत-पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित मुकाबले के रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस स्थिति को “कठिन” बताते हुए वैश्विक खेलों में आपसी सम्मान और समावेशिता के महत्व पर जोर दिया।

बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाला यह भारत-पाकिस्तान मैच कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के भाग न लेने के फैसले के बाद रद्द कर दिया गया। यह निर्णय 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया, जिसने दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंधों को और प्रभावित किया।

I love India : Brett Lee

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की ओर से खेल रहे ब्रेट ली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस जटिल स्थिति को संबोधित करते हुए तटस्थ और सम्मानजनक रवैया अपनाया। उन्होंने कहा, “यह एक मुश्किल सवाल है। लेकिन मैं यही कहूंगा कि मुझे भारत से प्यार है, मुझे पाकिस्तान से प्यार है। मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों देश एक-दूसरे का सम्मान कर सकें। लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि हम यहां एक टूर्नामेंट के लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया, भारत, दक्षिण अफ्रीका—हम सभी समावेशी हैं। जो कल रात हुआ, वह हो चुका है। हमने इसके लिए प्रयास किया।”

WCL ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच की योजना दोनों देशों के बीच सद्भावना बढ़ाने के इरादे से बनाई गई थी, जिसे हाल ही में हुए एक वॉलीबॉल मैच से प्रेरणा मिली थी। हालांकि, भारतीय पक्ष से मिली तीखी प्रतिक्रिया के बाद आयोजकों को यह मैच रद्द करना पड़ा। WCL ने इस घोषणा से हुई किसी भी परेशानी या असुविधा के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि उन्होंने भावनात्मक माहौल को गलत समझा।

भारत चैंपियंस के कप्तान शिखर धवन ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने का फैसला आयोजकों को पहले ही बता दिया गया था। 11 मई के एक ईमेल का हवाला देते हुए धवन ने एक्स पर अपनी बात दोहराई: “जो कदम 11 मई को लिया, उस पर मैं आज भी कायम हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं।”

गौरतलब है कि पिछले साल WCL का खिताब जीतने वाली भारत चैंपियंस ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की थी। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के साथ ट्रॉफी अपने नाम की थी।