इंदौर: प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डिपार्टमेंट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन द्वारा छठवां प्रेस्टीज फिल्म फेस्टिवल का आयोजन आज से किया जा रहा है। तीन दिवसीय फेस्टिवल अप्रैल से 9 अप्रैल तक संस्थान के स्कीम न.74 स्थित यूजी परिसर में किया जाएगा ।इस तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में एक्टर-डायरेक्टर यशपाल शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, हिमानी शिवपुरी जैसे बड़े सितारे शिरकत करेंगे। इसके अलावा प्रसिद्ध राइटर मुनीषा राजपाल, डायरेक्टर दीपक पचौरी और कौशिक मित्रा भी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा होंगे। कार्यक्रम में मेहमान कलाकारों के साथ इन-कनर्वशेन, मास्टर क्लास होगी।इसी के साथ तीनों दिन मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम भी होंगे।
आज होगा महफिले शाम का आयोजन
आज फेस्टिवल के पहले दिन मेहफिल-ए-शाम का आयोजन होगा, जिसमें तारिक फैज, अजर इकबाल जैसे दिग्गज अपनी शायरियां और सूफी गाने पेश करेंगे। 8 अप्रैल को ओपन एयर थिएटर का आयोजन होगा जिसमें एक बड़ी बॉलीवुड मूवी दिखाई जाएगी।फेस्टिवल में एक्टर-डायरेक्टर यशपाल शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, हिमानी शिवपुरी जैसे बड़े सितारे शिरकत करेंगे।
Also Read – Mouni Roy की हसीन अदाओं पर हार जाएंगे दिल, साड़ी पहन दिखाई पतली कमर
9 अप्रैल को होगा बॉलीवुड सिंगर निखिल डिसूजा का कॉन्सर्ट।
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन 9 अप्रैल को बॉलीवुड सिंगर निखिल डिसूजा का कॉन्सर्ट होगा और साथ ही इंटरनेशनल डीजे कार्निवोर भी परफॉर्म करेंगे । इसके अलावा फेस्टिवल के दौरान 48 घंटे की शार्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राप्त हुई 10 मिनट के शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन होगा जिसमें उत्कृष्ट फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा।
कर्नल अय्यर ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य है भारत के कल्चरल डायवर्सिटी को आगे लाने तथा देश के रीजनल फिल्मों को प्रोत्साहित करना उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में देश के विभिन्न राज्यों के उत्कृष्ट रीजनल फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा जूरी द्वारा चुने गए उत्कृष्ट फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा। डॉ खान ने कहा कि फेस्टिवल के दौरान `फ्ली मार्केट’ का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें उभरते सितारों को मौका देने के लिए ओपन माइक का आयोजन होगा।