मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आधी से अधिक आबादी को साधने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे तरह-तरह की योजनाएं लांच कर रहे हैं। वहीं हाल ही में शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) को मंजूरी दी है। इसके अलावा शिवराज सरकार ने भांजो के लिए बड़ी योजना निकाली है। अब प्रदेश की शिवराज सरकार ने जीवन जननी योजना की भी घोषणा की।
इसमें ऐसी गर्भवती महिलाएं, जो आयकर दाता नहीं होंगी, को 4 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा, हम अब मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना भी लाएंगे। इसके तहत गर्भवती बहनों के पति अगर आयकर दाता नहीं हैं, तो उनको गर्भावस्था के दौरान 4 हजार रु. दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने से पहले गर्भवती महिला को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका पति कोई आयकर नहीं देता है।
Also Read – लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म में ये गलतियां पड़ेगी भारी, फॉर्म हो सकता है निरस्त
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सभी जिला अस्पतालों में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियटर की स्थापना होगी। सभी 52 जिलों के जिला अस्पतालों को मिलेंगे ढाई-ढाई करोड़ रुपये मिलेंगे। सभी जिला अस्पतालों में मॉड्यूलर किचन बनाए जाएंगे। इसके लिए 25-25 लाख रुपये आवंटित होंगे। शुरुआत में 5 जिला अस्पतालों में एमआरआई मशीन उपलब्ध कराई जाएगी।
बांकी में चरणबद्ध तरीके से काम होगा। प्रदेश भर के 1440 ऐसे स्वास्थ्य केंद्र जो भवन विहीन हैं, उनके भवन बनाए जाएंगे। वहीं मुरैना सहित प्रदेश के 5 जिलों में एमआरआई मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के लिए एक फोरलेन रिंगरोड बनाए जाने की घोषणा की है।