Kitchen Towel Cleaning Tips: क्या आपके किचन का सफाई कपड़ा भी अब ग्रीसी और बदबूदार हो गया है? कई बार धोने के बाद भी यह कपड़ा साफ नहीं लगता और उसमें जमा चिकनाई और बैक्टीरिया परेशान करने लगते हैं। यदि आपको भी यही समस्या है, तो घबराएं नहीं! कुछ आसान घरेलू उपायों से आप अपने किचन टॉवेल को फिर से फ्रेश और ग्रीस-फ्री बना सकती हैं।
1. गरम पानी और सफेद सिरके का जादू
अगर किचन का कपड़ा बार-बार धोने के बाद भी चिपचिपा और बदबूदार रहता है, तो यह तरीका आपके लिए काम का है। सफेद सिरका ग्रीस और बैक्टीरिया को साफ करने में बेहद प्रभावी होता है। गरम पानी के साथ इसे मिलाकर कपड़े को पूरी तरह साफ किया जा सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल:
एक बाल्टी में पानी भरें और उसे उबालने दें।
इसमें 1 कप सफेद सिरका डालें और अच्छे से मिला लें।
अपने ग्रीसी कपड़े को इस मिश्रण में 30-40 मिनट तक भिगोकर रखें।
बीच-बीच में कपड़े को हल्के से मसलते रहें।
फिर कपड़े को निकालकर सामान्य डिटर्जेंट से धो लें।
2. पुरानी छाछ से हटाएं ग्रीस
छाछ का इस्तेमाल करने से कपड़े से चिकनाई आसानी से हट सकती है। छाछ में लैक्टिक एसिड और एंजाइम्स होते हैं, जो ग्रीस को तोड़ने में मदद करते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल:
पुरानी छाछ लें और उसमें एक कप पानी मिला लें।
ग्रीसी कपड़े पर छाछ डालें और 20-30 मिनट तक छोड़ दें।
फिर गर्म पानी में कपड़े को भिगोकर नॉर्मल डिटर्जेंट से धो लें।
3. किचन टॉवेल को ग्रीस-फ्री बनाए रखने के टिप्स:
एक कपड़े से हर काम साफ न करें, स्लैब, बर्तन और टाइल्स के लिए अलग कपड़ा इस्तेमाल करें।
हफ्ते में एक बार डीप क्लीनिंग करें।
कपड़े को नमी वाली जगहों पर सुखाने से बचें, हमेशा धूप में सुखाएं।
दाग लगे तो तुरंत सफाई करें, नमक और नींबू रगड़ने से दाग हट जाते हैं।
इन आसान तरीकों से आप अपने किचन कपड़े को ग्रीस-फ्री और ताजगी से भरपूर बना सकती हैं!