Emotional Viral Video: कहते हैं मां और बेटे का रिश्ता दुनिया का सबसे खास और मजबूत होता है, लेकिन जब यही बेटा पढ़ाई या नौकरी के लिए मां-बाप से दूर शहर चला जाता है, तो वो जुदाई सिर्फ एक सफर नहीं, एक भावुक तूफान बन जाती है। ऐसा ही एक दिल को छू लेने वाला वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने बेटे को ट्रेन में विदा कर रही है… और आंखों से झरझर आंसू बहते जा रहे हैं।
स्टेशन पर खड़ी रही मां
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा है और उसकी मां प्लेटफॉर्म पर खड़ी होकर बार-बार बाय कह रही है। ट्रेन धीरे-धीरे चल पड़ती है, लेकिन मां का हाथ हिलाना नहीं रुकता… न उसकी निगाहें हटती हैं… और न ही वो आंसू रुकते हैं जो उसकी ममता की गहराई बयां कर रहे हैं। ये सिर्फ एक ट्रेन का जाना नहीं है, मां-बेटे की दुनिया का बंट जाना है… और इस क्षण को देख कोई भी भावुक हुए बिना नहीं रह सकता।
View this post on Instagram
वीडियो वायरल
यह भावनाओं से भरपूर वीडियो @continentalkrish नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया , ‘लड़के रोते नहीं… लेकिन वे भी रोते हैं…’ इस वीडियो पर लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मां-बाप सामने नहीं रोते, लेकिन जब आप जाते हैं, तो सबसे ज़्यादा वही टूटते हैं…’
हर बेटे-बेटी की कहानी…
आज लाखों लड़के-लड़कियां अपने भविष्य के लिए अपने घर, अपने माता-पिता से दूर रहते हैं। लेकिन जब घर से विदा होते हैं, तो ये एक ऐसा भावुक मोड़ होता है जो हर दिल को छू जाता है। ये वीडियो सिर्फ एक मां-बेटे की जुदाई नहीं, हर उस इंसान की कहानी है जिसने कभी घर छोड़ा हो।