Video: हर जगह कचरा, बदबू और…, पाकिस्तान में बीच पर गंदगी का ढेर; फिर भी मस्ती करते दिखे लोग

Pakistan Beach Litter Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान के कराची स्थित क्लिफ्टन बीच का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूरा समुद्र किनारा प्लास्टिक की बोतलों, खाने-पीने के रैपर्स और हर तरह के कचरे से पटा पड़ा है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतनी गंदगी के बीच भी हजारों लोग बीच पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

विचित्र नजारा सोशल मीडिया पर वायरल
इस वायरल वीडियो में दिखता है कि लोग बिना किसी परवाह के बीच पर घूम रहे हैं, फोटोज खींच रहे हैं और कुछ तो समुद्र में डुबकियां भी लगा रहे हैं – मानो गंदगी की कोई फिक्र ही नहीं। न नजारा सुंदर, न हवा ताजी लेकिन फिर भी बीच पर मस्ती चालू है!

कहां से आया वीडियो?
यह वीडियो @RadioGenoa नामक ट्विटर/X अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक लाखों लोग वीडियो देख चुके हैं और हजारों ने कमेंट कर इस पर नाराजगी जताई है।
एक यूजर ने लिखा – ‘हम अपने नेचर के साथ ऐसा बर्ताव कैसे कर सकते हैं? यह शर्मनाक है।’
दूसरे ने कहा – ‘लगता है पाकिस्तान के पास अब साफ-सफाई के लिए भी फंड नहीं बचा।’
एक और ने सुझाव दिया – ‘अगर बीच पर घूमने वाले हर इंसान एक-एक बोतल उठाए, तो कुछ ही दिनों में ये बीच चमक उठेगा।’

बीच पर घूमना इतना जरूरी था?
लोग पूछ रहे हैं जब बीच इतना गंदा है, तो क्या वहां जाना जरूरी था? क्या एक छुट्टी की मस्ती, पूरे पर्यावरण को बर्बाद कर देना सही है? अब सोशल मीडिया पर यूजर्स प्रशासन से सवाल पूछ रहे हैं और सफाई के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।