Glowing Skin Home Remedies: क्या आप रोज साबुन से चेहरा धोते हैं और फिर महसूस करते हैं कि आपकी त्वचा ड्राई और बेजान हो गई है? अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो साबुन में मौजूद केमिकल्स आपकी त्वचा की नमी छीन सकते हैं। तो अब समय है साबुन को छोड़ने का और प्राकृतिक स्किन-फ्रेंडली उपायों की तरफ रुख करने का।
आजकल ब्यूटी एक्सपर्ट्स और आयुर्वेदिक स्किन केयर में कई ऐसी चीजें प्रमोट की जा रही हैं जो न सिर्फ आपकी त्वचा को साफ करती हैं बल्कि उसे नैचुरल ग्लो भी देती हैं। ये उपाय स्किन की नमी बनाए रखते हैं और उसे हेल्दी और सॉफ्ट बनाते हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर साबुन की जगह किन 6 असरदार चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
1. बेसन
क्या फायदा: बेसन में नैचुरल क्लींजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो डेड स्किन हटाने के साथ ही स्किन को सॉफ्ट बनाती हैं।
कैसे इस्तेमाल करें: रोजाना थोड़ा बेसन दही या गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद हल्के हाथों से धो लें, चेहरा तुरंत ग्लो करने लगेगा।
2. दही
क्या फायदा: दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन की गहरी सफाई करता है और नमी बनाए रखता है।
कैसे इस्तेमाल करें: सप्ताह में 2-3 बार चेहरे पर दही लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से धो लें। त्वचा में निखार आएगा।
3. शहद
क्या फायदा: शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर और ऐंटी-बैक्टीरियल एजेंट है, जो त्वचा को गहराई से साफ करता है और उसे नमी प्रदान करता है।
कैसे इस्तेमाल करें: रोज सुबह शहद को चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और गुनगुने पानी से धो लें। चेहरा ग्लो करेगा।
4. एलोवेरा जेल
क्या फायदा: एलोवेरा स्किन को ठंडक देता है और जलन, दाग-धब्बों को कम करता है।
कैसे इस्तेमाल करें: एलोवेरा जेल को चेहरे पर 5-10 मिनट लगाकर धो लें। यह खासतौर पर गर्मियों में बहुत असरदार है और स्किन को ताजगी देता है।
5. कच्चा दूध
क्या फायदा: कच्चा दूध स्किन को गहराई से साफ करता है और टैनिंग व डेड स्किन हटाता है।
कैसे इस्तेमाल करें: कॉटन की मदद से दूध को चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनट बाद धो लें। आपकी त्वचा निखर उठेगी।
6. मुल्तानी मिट्टी
क्या फायदा: मुल्तानी मिट्टी स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेती है और स्किन को ठंडक देती है।
कैसे इस्तेमाल करें: ऑयली स्किन वालों के लिए यह बेहतरीन है। हफ्ते में 2 बार इसका फेसपैक लगाएं, चेहरा साफ और ग्लोइंग बनेगा।