अखिलेश यादव का आरोप: भाजपा की नीतियों ने नौजवानों का भविष्य किया बर्बाद

अखिलेश यादव : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा युवाओं के खिलाफ काम कर रही है। आज प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी से परेशान है। सरकार ने सरकारी विभागों की नौकरियां आउटसोर्स कर दी हैं, जिससे युवाओं को सीधी नौकरी नहीं मिल पा रही है। इससे उनके भविष्य पर बुरा असर पड़ा है। भाजपा की नीतियों ने युवाओं की ज़िंदगी मुश्किल बना दी है। अखिलेश ने कहा कि सरकार को युवाओं के लिए सीधी भर्ती की व्यवस्था करनी चाहिए।

अखिलेश का वार: निजीकरण के नाम पर युवाओं का हक छीन रही है भाजपा

अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर विभागों का निजीकरण कर रही है। अब बिजली विभाग को भी निजी हाथों में देने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए बिजली व्यवस्था उन्हें सौंप रही है। इसका सीधा नुकसान प्रदेश के युवाओं को होगा, क्योंकि इससे उन्हें सरकारी नौकरियों और आरक्षण का हक नहीं मिलेगा। यह युवाओं के साथ अन्याय है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा की यह नीति युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल रही है और रोजगार के मौके कम कर रही है।

युवाओं के सम्मान पर चोट, हर जगह हो रहा अपमान

अखिलेश यादव ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर जो विवाद हुआ, या फिर मेडिकल और दूसरे क्षेत्रों में जो समस्याएं हैं, उनमें युवाओं का अपमान हो रहा है। जब युवा अपने हक की बात करते हैं, तो सरकार उनकी आवाज दबाने के लिए पुलिस से लाठीचार्ज कराती है। कई सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में खाली पद हैं, लेकिन सरकार उन्हें भरने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इससे युवाओं में गुस्सा और निराशा बढ़ रही है। सरकार का रवैया युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं दिखता।