हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का काफी ज्यादा महत्त्व माना गया है। ये त्यौहार काफी शुभ होता है। ये त्यौहार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन लोग खूब सारा सोना खरीदते है। सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। साथ ही कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसके मुताबिक, साल का सबसे पहला विशिष्ट मुहूर्त लक्ष्मी को समर्पित होता है। इसे ही अक्षय तृतीया कहते हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल शनिवार के दिन पड़ रहा है। महान ज्योतिष विद्वानों के अनुसार अक्षय तृतीया पर 6 बेहद ही शुभ योगों का निर्माण हो रहा है।
हिंदू कैलेंडर के द्धारा हर वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से तृतीया तिथि का आगाज होगा और 23 अप्रैल सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक ये दिन मान्य रहेगा। आपको बता दें कि इस वर्ष अक्षय तृतीया की तिथि लगभग 24 घंटे कर रहेगी.
Also Read – IMD Alert: इन 10 जिलों में तेज बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अक्षय तृतीया पर करें ये 5 शुभ कार्य
- अक्षय तृतीया पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। विवाह आदि के लिए ये दिन बेहद ही ज्यादा खास रहने वाला है। इस दिन किसी भी समय अपनी सुविधा के मुताबिक शादी के बंधन में बंधा जा सकता है।
- ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक इस दिन यदि आप मंगनी आदि करना चाहते हैं, या फिर किसी से विवाह की बात पक्की करना चाहते हैं, तो वे कार्य भी किया जा सकता है।
- अक्षय तृतीया के इस महा पर्व पर सोना या फिर अन्य आभूषण आदि खरीदे जा सकते हैं। इसके लिए इस दिन को बेहद शुभ और लाभकारी माना जाता है। ऐसा भी कहते हैं कि इस दिन सोना चांदी आदि खरीदने से उसमें कई गुना बढ़ोतरी होती है।
- अक्षय तृतीया को अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप कोई नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो वे आपके लिए काफी लकी साबित हो सकती है।
- यदि आप चाह रहे हैं, तो अक्षय तृतीया के दिन अपने लिए नया घर, फ्लैट या फिर प्लॉट आदि भी खरीद सकते हैं,या फिर इसकी एडवांस बुकिंग कराने के लिए भी ये दिन सर्वोत्तम रहने वाला है।
बन रहें ये 6 शुभ संयोग
- त्रिपुष्कर योग: सुबह 05 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 49 मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहेगा।
- आयुष्मान योग: इस दिन सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक आयुष्मान योग रहने वाला है।
- सौभाग्य योग: प्रात: 09:36 बजे से पूरी रात तक सौभाग्य योग शुभ फलदायी रहेगा।
- रवि योग: रात 11:24 बजे से आरंभ होकर 23 अप्रैल सुबह 05:48 बजे तक रवि योग रहेगा।
- सर्वार्थ सिद्धि योग: बता दें कि इस दिन रात 11 बजकर 24 मिनट से आरंभ होकर 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक रहेगा।
अमृत सिद्धि योग: रात 11:24 बजे से अगले दिन सुबह 05:48 बजे तक होगा।