INDORE : बारिश जिसके नाम भर से ही क्या बच्चे और क्या बड़े मानो सब खिल से जाते हैं। बारिश को लेकर इंदौर में अभी सिचुएशन थोड़ी अलग है। मानसून की एंट्री तो हो चुकी है, लेकिन जिस झमाझम के साथ बारिश होना चाहिए वैसी अभी तक नहीं हुई। बारिश कम होने से इंदौर के नदी, नाले और तालाब लबालब नहीं हुए हैं।
मौसम ठंडा है, हल्की सी बारिश हो भी रही है, पर बारिश की झड़ी देखने के लिए पूरा इंदौर बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस समय प्रदेश भर में भले की बारिश से तबाही मची हुई है,लेकिन अगर इंदौर में झमाझम बारिश का लोगों को इंतजार है।
इंदौर में बारिश कम होने के कारण शहर के पश्चिम क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझाने वाला 91 साल पुराना 19 फीट क्षमता वाला यशवंत सागर अभी भी 9 फिट खाली है। पिछले साल का रिकार्ड उठाकर देखें तो जुलाई माह तक शहर का सबसे बड़ा तालाब यशवंत सागर पूरी तरह से भर गया था। इंदौर को छोड़कर शेष प्रदेश में बारिश जमकर बरस रही है। प्रदेश की कई नदियां और तालाब ओवरफ्लो चल रहे हैं। इंदौर शहर के सात तालाब पानी का इंतजार कर रहे है।
बारिश नहीं होने के कारण शहर के लोगों में चिंता बनी हुई है। इस तरह से देखा जाए तो अगस्त शुरू हो जाने के बाद भी शहर के सभी तालाब खाली है। ताजा जानकारी के मुताबिक इंदौर में अभी तक (21 जुलाई ) कुल 187.1 एमएम यानी लगभग 8 इंच बारिश दर्ज हुई है।
शहर के तालाबों का गिरता जलस्तर
शहर की औसत बारिश लगभग 40 से 42 इंच है। कोटा पूरा करने के लिए जुलाई और अगस्त की बारिश पर निर्भरता रहेगी, लेकिन तालाबों का जलस्तर बढ़ने धीरे धीरे बढ़ रहा है। 19 फीट क्षमता वाले यशवंत सागर में फिलहाल 10.1 फीट पानी है। बड़ी बिलावली तालाब में लगभग 14 फीट पानी भरा हुआ है। इन दोनो तालाबों से शहर में जलापूर्ति होती।
उधर सिरपुर तालाब की क्षमता 16 फीट है और इसमें 9.3 फीट पानी भरा हुआ है। सिरपुर से पानी की सप्लाई तो नहीं होती, लेकिन आसपास की सौ से ज्यादा कालोनी में बोरिंग, कुएं में सालभर पानी रहता है। पिछले माह में इंदौर में केवल 7 से 8 इंच बारिश रिकार्ड हुई है। अब तक इस सीजन में 14.5 इंच बारिश हो चुकी है।
अब बदलेगा बारिश का डायरेक्शन, पूरे महीने होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सकुर्लेशन और मानसून ट्रफ लाइन की एक्टिविटी स्ट्रॉन्ग हो गई है। ऐसे में अगस्त के पहले सप्ताह में तेज बारिश का दौर चलेगा। इंदौर में अभी दो-तीन दिन बूंदाबांदी और रिमझिम का दौर रहेगा। इसके बाद अच्छी बारिश के आसार हैं।
बताया गया है कि इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश से तालाबों का जलस्तर बढ़ा है। 20 दिन से तालाबों का वाटर लेवल कम नहीं हुआ है। शहर से लगे आसपास के गांवों में बारिश होने की वजह से जलापूर्ति मे मददगार बिलावली और यशवंत सागर में पानी भर गया है।