टेक्नोलॉजी के इस दौर में जहां हर किसी के पास फ़ोन है। एक समय था जब कुछ भी सर्च करना हो तो हम गूगल जैसे सर्च इंजन प्रयोग करते थे, लेकिन अब हम आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का यूज करते है ,OpenAI के आने से चीजे और भी सरल हो गयी है। अब लोगो के बीच OpenAI के ChatGPT का क्रेज बढ़ जा रहा है। आप जानकर हैरान हो जाएगे की प्रतिदिन ChatGPT को 2.5 बिलियन प्रॉम्प्ट की कमांड दी जाती है। अमेरिका जैसे देश में करीब 34 प्रतिशत युथ ChatGPT का इस्तेमाल करते है।
अगर आप भी इन आकड़ो को देखकर सोच रहे है की ChatGPT ने गूगल जैसे सर्चिंग एप को पीछे छोड़ दिया है, तो शायद आप गलत है ,अभी भी GOOGLE पर करीब 14 से 15 बिलियन सर्च हर रोज आते है। हालांकि Alphabet ने इस पर कोई भी आधिकारिक डाटा पेश नहीं किया है, लेकिन ये अंदाजा लगाया जा सकता है। क्योकि हर साल GOOGLE पर करीब 5 ट्रिलियन सर्चे कमांड आती है ,तो इससे हर दिन का आकड़ा कैलकुलेट किया जा सकता है।
ऐसा भी नहीं है की गूगल को ChatGPT के आने के बाद कोई लोस नहीं हुआ है। कई रिपोर्ट्स की माने तो ChatGPT के आने से पहले गूगल पर करीबन 16.4 बिलियन प्रॉम्प्ट डेली आते थे। इससे ये साफ़ पता चलता है की ChatGPT के आने के बाद गूगल ने करीब 2 बिलियन प्रॉम्प्ट खोए है।
ChatGPT ने की बदलते दौर की कहानी
ChatGPT के साथ बदलते इस दौर में लोग गूगल जैसे पुराने सर्च इंजन को छोड़ ChatGPT को अपना रहे है। पर अभी भी कुछ लोग है जो गूगल सर्च इंजन का यूज करते है। अभी भी ChatGPT को नंबर 1 सर्च इंजन बनने में समय लगेगा । हालांकि , जिस हिसाब से ChatGPT का इस्तेमाल और पॉपुलैरिटी लोगो में बढ़ती जा रही है वो दिन दूर नहीं जब ChatGPT गूगल जैसे कई सर्च इंजन को पीछे छोड़ देगा