संसद का मॉनसून सत्र सोमवार को तीखी बहस और हंगाने के साथ शूरू हुआ। विपक्ष ने संसद भवन में पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण जैसे मुद्दो पर सरकार को घरने की कोशिश की। वहीं इसी दौरान मंगलवार को हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
आज दूसरे दिन भी विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया। जिस वजह से कार्यवाही दोपहर में ही स्थगित कर दी गई। बता दें कि सत्र के पहले दिन ही लोकसभा और राज्यसभा दोनो के विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।
वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर भी सियासी घमासान तेज रहा। सत्र के दौरान भी इस मुद्दे का असर नजर आया। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि धनखड़ अब विदाई भाषण के लिए भी राज्यसभा में नहीं आएंगे। बहरहाल, अब देखना ये होगा कि क्या कल भी संसद में दोनों सदनों की बहस इतनी ही हंगामेदार होगी या नहीं? हालाकि पिछले 24 घंटो के अंदर घटित घटनाक्रम से कल भी संसद की कार्यवाही में हंगामे के आसार है।