इंदौर जिले में आज सुबह 8.30 बजे बारिश का दौर देखा गया है। पिछले 24 घंटो में सांवेर में 20.3 मिलीमीटर वर्षा सांवेर में दर्ज की गई। इसके अलावा इंदौर में 19 मिलीमीटर और देपालपुर क्षेत्र में 14.8 मिलीमीटर वर्षा हुई।
इसे मिलाकर जिले में जारी मानसून सत्र में अभी तक 192.9 मिलीमीटर (साढ़े 7 इंच से अधिक) औसत वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 311.7 मिलीमीटर (सवा 12 इंच से अधिक) औसत वर्षा हुई थी।
वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 187.1 मिलीमीटर, महू में 262 मिलीमीटर, सांवेर में 185.7 मिलीमीटर, देपालपुर में 247.1 मिलीमीटर, गौतमपुरा में 103.4 मिलीमीटर और हातोद में 172 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जबकि पिछले साल इस अवधि में वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 250.7 मिलीमीटर, महू में 196 मिलीमीटर, सांवेर में 346.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 460.2 मिलीमीटर, गौतमपुरा में 382.2 मिलीमीटर और हातोद में 234.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।
पिछले साल की तुलना में इस साल इंदौर में बारिश काफी कम हो रही है। तालाबों का स्तर भी काफी कम पाया गया है। शहर का यशवंत सागर जो कि शहरवासियों की प्यास बुझाता है, इसका जलस्तर जुलाई के महीने में 9 फीट कम पाया गया है। वहीं लिंबोदी और बिलावली तालाबों में भी पानी का स्तर काफी कम देखा जा रहा है।