सीएम फडणवीस : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गढ़चिरौली जिले में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कोनसारी में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि गढ़चिरौली में नक्सलवाद अब तेजी से कम हो रहा है और जंगलों में अब सिर्फ कुछ ही नक्सली बचे हैं। मुख्यमंत्री ने बाकी नक्सलियों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट आएं, ताकि वे भी विकास और शांति की प्रक्रिया में शामिल हो सकें।
विदेशी फंडिंग और शहरी नक्सलवाद पर सीएम ने उठाए सवाल
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने भाषण में शहरी नक्सलवाद को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जैसे ही गढ़चिरौली में विकास की शुरुआत हुई और स्टील प्लांट की नींव रखी गई, सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें फैलने लगीं। लोगों को यह कहकर गुमराह किया गया कि आदिवासियों की ज़मीन छीनी जा रही है और जंगलों की कटाई हो रही है। सीएम ने कहा कि ये सब साजिशें हैं ताकि यहां विकास न हो सके। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और नकारात्मक प्रचार पर ध्यान न देने की अपील की।
सीएम फडणवीस का आरोप
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले कुछ लोगों को विदेशों से पैसे मिल रहे थे। ये लोग सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों को सरकार और संविधान के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित शहरी नक्सली झूठी बातें फैलाकर आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं और उन्हें विकास से दूर रखने की साजिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है ताकि हर कोई विकास का लाभ उठा सके।