लोकसभा में विपक्षी सांसदों पर भड़के ओम बिरला- “संसद में सड़क जैसा व्यवहार कर रहे हो”,

लोकसभा में मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर भड़क उठे। इतना ही नहीं इन्होने कहा कि माननीय हैं, माननीय जैसा व्यवहार करें. इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर सदन की कार्यवाई ना होने से अब विपक्ष को समझाने का प्रयास कर रहे है कि हंगामे के चलते कई महत्वपूर्ण फैसले नहीं हो पाते है। मानसून सत्र में कोई भी विरोध प्रदर्शन करने के लिए विपक्ष को लोकसभा की मर्यादा का ध्यान भी रखना चाहिए।

बिहार वोटर लिस्ट पर चल रहा है विरोध
मॉनसून सत्र के तीसरे दिन लोकसभा के सदन में विपक्षी नेताओं ने बिहार में वोटर लिस्ट के मुद्दे पर जमकर हंगामा मचाया. जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जताई और उन्होंने विपक्षी सांसदों को कहा कि आप संसद में भी सड़क जैसा व्यवहार कर रहे हैं. बता दें कि सदन के तीसरे दिन की शुरुआत में ही विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर वेल में आ गए और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में तख्तियां दिखाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

अपनी ही पार्टी का विरोध कर रहे जेडीयू सांसद
बिहार में मतदाता सूची संशोधन (SIR) को लेकर सियासी तूफान जारी है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सांसद गिरधारी यादव ने ही चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी ही पार्टी लाइन के खिलाफ बयान देते हुए कहा, “चुनाव आयोग को व्यावहारिक ज्ञान नहीं है। उसे न तो बिहार का इतिहास पता है और न ही भूगोल।

मुझे सारे दस्तावेज इकट्ठा करने में 10 दिन लग गए। मेरा बेटा अमेरिका में रहता है। वो एक महीने में दस्तखत कैसे कर देगा? ये (SIR) हम पर जबरदस्ती थोपा गया है। इसके लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाना चाहिए था।” उन्होंने आगे कहा, “मैं अपनी निजी राय दे रहा हूं। पार्टी क्या कह रही है, इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। ये सच है। अगर मैं सच नहीं बोल सकता, तो सांसद क्यों बना हूं?”