Monsoon Tips: फ्रिज में 1 कटोरी नमक रखने से क्या होता है? बरसात के लिए बेस्ट है ये हैक्स

Monsoon Tips: मॉनसून का मौसम आते ही हर जगह हरी-भरी ताजगी नजर आती है, लेकिन साथ ही हवा में बढ़ी हुई नमी भी परेशान करती है। इस मौसम में घर के कई सामान जल्दी खराब हो जाते हैं, खासकर फ्रिज में रखी सब्जियां और फल। नमी के कारण इनकी शेल्फ लाइफ कम हो जाती है और इनमें से बदबू आने लगती है।

यही नहीं, मसाले भी एक जगह चिपकने लगते हैं और उनकी खुशबू भी कम हो जाती है। एक और आम समस्या है, चीनी का गीला और चिपचिपा हो जाना। ऐसे में, क्या आप जानते हैं कि इस मौसम में फ्रिज की सफाई के साथ-साथ एक साधारण चीज नमक, आपके लिए मददगार साबित हो सकता है?

नमक से मिलेगा नमी से छुटकारा
ज्यादा नमी के कारण फ्रिज में रखी सब्जियां जल्दी खराब हो जाती हैं, फल सड़ने लगते हैं और फ्रिज में एक अजीब सी गंध आने लगती है। फ्रिज में बार-बार सामान रखना और फ्रिज खोलना इसकी वजह बनता है। लेकिन अब नमक के इस्तेमाल से आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। नमक एक प्राकृतिक डीह्यूमिडिफायर (नमी सोखने वाला) होता है, जो फ्रिज में नमी को सोख लेता है और इस प्रकार बदबू और बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकता है।

कैसे करें इसका इस्तेमाल?
आपको बस 3-4 चमच नमक लेकर एक छोटे से खुले बर्तन में रखना है और इसे अपने फ्रिज में कहीं भी रख देना है। यह नमक ज्यादा नमी को सोखने में मदद करेगा और आपके फ्रिज को सूखा और स्वच्छ बनाए रखेगा। अगर आप ज्यादा असरदार परिणाम चाहते हैं, तो आप नमक के साथ बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं। नमक को हर 5-6 दिन में बदलना न भूलें, क्योंकि समय के साथ यह अपनी नमी सोखने की क्षमता खो देता है।