Friendship Day 2025: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बिना किसी स्वार्थ और शर्तों के दिल से जुड़ा होता है। जब हम खुश होते हैं या मुश्किलों में होते हैं, तो सबसे पहले हमें अपने दोस्त ही याद आते हैं। वो हमारे साथ हँसते हैं, रोते हैं और हमारी कमियों के बावजूद हमें अपनाते हैं।
ऐसे ही खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं गिफ्ट्स देना, पार्टी करना या सबसे बढ़िया, कहीं बाहर ट्रिप पर जाना।अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस फ्रेंडशिप डे पर कहां जाएं तो हम आपके लिए लाए हैं भारत की 5 शानदार जगहें, जो आपके और आपके दोस्तों के बीच की बॉन्डिंग को और भी खास बना देंगी।
1. जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है दोस्तों के साथ घूमने के लिए। यहां के महल, किले और लोकल बाजार आपकी ट्रिप को रॉयल बना देंगे। आप यहां से उदयपुर भी जा सकते हैं, जो और भी खूबसूरत है।
2. लोनावला
मुंबई के पास बसा लोनावला रोड ट्रिप के लिए बेस्ट है। हरियाली, झरने और ठंडी हवा – सब कुछ इस जगह को खास बनाता है। यहां की भुट्टे और चाय के साथ दोस्तों के साथ बिताए पल सालों तक याद रहेंगे।
3. गोवा
अगर मस्ती करनी है तो गोवा से बेहतर कुछ नहीं। अगस्त में यहां का मौसम खुशगवार और हरियाली भरा होता है। दोस्तों के साथ बीच पर डांस, म्यूजिक और समंदर की लहरें सब कुछ मिलेगा एक जगह पर।
4. मसूरी
अगर आप पहाड़ों के दीवाने हैं तो मसूरी एकदम परफेक्ट है। यहां के घूमने वाले रास्ते, ठंडी हवा और नेचुरल व्यूज आपके फ्रेंडशिप डे को सुकून और ताजगी से भर देंगे।