भटक रही है ‘Raja’ की आत्मा! भाई विपिन ने कहा- जहां हत्या हुई वहां करवाएंगे पूजा..

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक और नया मोड सामने आ रहा है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने हाल ही में अपना वकील बदल लिया है। क्योंकि राजा की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। जिसे लेकर विपिन रघुवंशी ने आरोपी शिलोम जेम्स समेत दो अन्य की जमानत को रद्द करने के लिए नया वकील तैयार किया है।
जल्द ही विपिन हाईकोर्ट में अपनी अपील दायर करेंगे। मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन का मानना है कि राजा की आत्मा को शांति नहीं मिली है और राजा की आत्मा भटक रही है। इसलिए वे उस स्थना पर पूजा करवाएंगे, जहां उसकी हत्या हुई थी। राजा के भाई विपिन का मानना है कि उसे अभी मोक्ष नहीं मिला है।

गौरतलब है कि सोमवार को ही विपिन रघुवंशी इंदौर से रवाना होकर मंगलवार को शिलॉन्ग पहुंचे। सूत्रो के अनुसार फिल्हाल कुछ दिन विपिन शिलॉन्ग में ही रूकेंगे। जहां वे राजा की हत्या की मामले में तीन आरोपियो शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर, और गार्ड बलबीर अहिरवार की जमानत को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

संभवतः शुक्रवार को ही अपील दायर की जाएगी। बुधवार को ही विपिन ने इस केस के लिए एक नये वकील सुजीत के देब को हायर किया है। साथ ही विपिन रघुवंशी की कोशिश है कि वे उस स्थान पर विशेष पूजा करवाना चाहते है, जहां राजा की हत्या हुई थी।