हार्ट अटैक उम्र देखकर नहीं आ रहा है, ऐसे कई केसेस सामने आ चुके है, जिनमें कम उम्र के लोगो का दिल धड़कते- धड़कते रूक गया और वे दुनिया से कूच कर गए। अब ये बात आम हो गई है कि उम्र के किसी भी पड़ाव में किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक आ सकता है।
उज्जैन के नागदा के प्रायवेट अस्पताल में एक 30 वर्षीय युवक को चेकअप के दौरान कुर्सी पर बैठे- बैठे ही हार्ट अटैक आ गया और अचानक वह कुर्सी से नीचे गिर गया। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में इसका वीडियो भी कैद हो गया है। युवक की दिल की धड़कने भी बंद हो गई थी, लेकिन हॉस्पिटल के स्टाफ की तत्परता ने उस युवक की जान बचाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
इस घटनाक्रम के बाद युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, 30 साल के सनी गेहलोत को सीने में दर्द होने की शिकायत के चलते नागदा के अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर में चेकअप के लिए आया था। तभी डॉक्टर उसकी ब्लड प्रेशर की जांच कर ही रहे थे कि अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
डॉक्टर्स ने तुरंत जांच की तो उसकी पल्स और बीपी नहीं मिल रहा था। तभी तत्काल उसे CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) और इलेक्ट्रिक शॉक थेरेपी देना शुरू की गई। उसे आईसीयू में शिफ्ट कर करीब 40 मिनट तक CPR दिया गया है और 12 बार इलेक्ट्रिक शॉक थेरेपी दी गई। आखिरकर, डॉक्टर्स की मेहनत रंग लाई और उसकी सांसे चलने लगी। वहीं प्रारंभिक इलाज के बाद उसे इंदौर रैफर कर दिया गया है।