दिल्ली सरकार,आयुष्मान और जन औषधि केंद्रों का विस्तार, इलाज होगा मुफ्त

दिल्ली सरकार : दिल्ली सरकार ने 34 नए आयुष्मान केंद्र और 8 जन औषधि केंद्र खोले हैं, जिससे अब दिल्ली में कुल 67 आयुष्मान और 25 जन औषधि केंद्र हो गए हैं। दिल्ली में कुल 1119 आयुष्मान केंद्र खोले जाएंगे, हर विधानसभा में 15 केंद्र होंगे, ताकि लोगों को पास ही मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सके। इन केंद्रों में इलाज के अलावा टेस्ट और दवाइयां भी मुफ्त मिलेंगी। डिजिटल सिस्टम से मरीजों का रिकॉर्ड रखा जाएगा, जिससे इलाज में पारदर्शिता बढ़ेगी।

इलाज की तीन श्रेणियां: क्या किया गया और आगे क्या होगा?

दिल्ली सरकार ने इलाज की तीन श्रेणियों, प्राथमिक चिकित्सा, सामान्य चिकित्सा और सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा, की शुरुआत की है। इसके लिए 1700 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। गंभीर बीमारियों के मरीजों को बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाएगा ताकि उन्हें वहां इलाज में परेशानी न हो। हाल ही में 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 8 जन औषधि केंद्र खोले गए। दिल्ली सरकार का लक्ष्य हर विधानसभा में 15 आयुष्मान केंद्र खोलने का है, जिससे कुल 1139 केंद्र होंगे। इन केंद्रों में 12 मुख्य स्वास्थ्य सेवाएं, लैब जांच, योग और टेली-मेडिसिन सेवाएं मिलेंगी।

मुख्यमंत्री का संदेश

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल का हेल्थ सिस्टम कहीं भी नजर नहीं आता, जबकि उनकी सरकार के 67 आयुष्मान केंद्र और 25 जन औषधि केंद्रों का कोई भी निरीक्षण कर सकता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के हर नागरिक को मुफ्त और विश्वसनीय इलाज देना उनकी प्राथमिकता है। रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेडिकल हब बनाना है, जहां लोग सस्ता और सुलभ इलाज करवाने के लिए पूरी दुनिया से आएं।