Asia Cup 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एशिया कप 2025 को लेकर जो चर्चाएं चल रही थीं, उन पर अब धीरे-धीरे तस्वीर साफ होती जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे दोनों टीमों के बीच कम से कम दो मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
Asia Cup 2025: यूएई में होगा टूर्नामेंट, भारत रहेगा होस्ट
मूल रूप से यह टूर्नामेंट भारत में आयोजित होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव और हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हालात संवेदनशील हो गए। इसके चलते एशिया कप 2025 अब एक न्यूट्रल वेन्यू यानी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, मेज़बानी अधिकार बीसीसीआई (BCCI) के पास ही रहेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल ही में ढाका में आयोजित एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया, जिसमें यूएई में टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया। हालांकि, फाइनल शेड्यूल पर अभी भी विचार-विमर्श जारी है।
Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे दो या तीन बार
रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में मुकाबला तय माना जा रहा है। इसके बाद यदि दोनों टीमें सुपर सिक्स और फाइनल में भी पहुंचती हैं, तो एक या दो और भिड़ंतें संभव हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों को साल की सबसे बहुप्रतीक्षित टक्कर एक से अधिक बार देखने को मिल सकती है।
हालांकि, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस विषय में कोई पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा, “हमारे उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एसीसी की बैठक में शामिल हुए थे। वह अन्य सदस्यों को ब्रीफ करेंगे। मैं अटकलों में विश्वास नहीं करता, इसलिए आधिकारिक जानकारी कुछ दिनों में सामने आ जाएगी।”
भारत Asia Cup 2025 के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा
सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे, जबकि टूर्नामेंट के अन्य मैच यूएई के दो स्थानों पर आयोजित होंगे।