Heritage Train : इंदौर में मॉनसूम को देखते हुए एक बार फिर टुरिस्ट प्लेस पातालपानी से कालाकुंड तक के मनमोहक सफर के लिए हेरिटेज ट्रेन शुरू होने वाली है।
कल से यानी 26 जुलाई 2025 से ये हेरिटेज ट्रेन हर शनिवार-रविवार को चलेगी। इस ट्रेन के रैक में दो विस्टाडोम और तीन सेकंड क्लास के कोच रहेंगे। जिसमें विस्टाडोम का किराया 265 रुपए और नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रूपये होगा।
खास बात ये है कि प्राकृतिक सुंदरता और सुहानी वादियों की सैर कराने वाली ये प्रदेश की एक मात्र हरिटेज ट्रेन है। जिसका संचालन चार महीने बाद फिर से होने जा रहा है। ये ट्रेन पातालपानी रेलवे स्टेशन से कालाकुंड तक दौड़ेगी। इसके लिए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने विभागीय पत्र जारी कर दिया है, लेकिन पातालपानी रेलवे स्टेशन तक पर्यटकों को मार्ग से होकर ही जाना होगा।
हर साल मॉनसून के सीज़न में पातालपानी से कालाकुंड सेक्शन पर बड़ी संख्या में टुरिस्ट आते है। पातालपानी से कालाकुंड मार्ग में हरियाली, झरने, और घाटी का नजारा काफी मनमोहक है।
आपको बता दें कि ये हेरिटेज ट्रेन मीटर गेज ट्रैक पर चलती है और पातालपानी से कालाकुंड के बीच करीब 9 किलोमीटर का मनमोहक सफर तय करती है। इस ट्रेन में सामान्य कोच के साथ ही विस्टाडोम कोच खास आकर्षण होता है। खासकर वीकेंड्स में यात्री इस खूबसूरत मार्ग का अनुभव लेने आते है।