मुंबई लोकल ट्रेन में 2 महिलाओं के बीच सीट को लेकर हुआ झगड़ा, गुस्से में ट्रेन के सामने की कूदने कोशिश; Video वायटरल

Mumbai Local Train: मुंबई की जान कही जाने वाली लोकल ट्रेनें अब सिर्फ सफर के लिए नहीं, बल्कि रोज नए विवादों के लिए भी चर्चा में रहती हैं। सीट को लेकर अक्सर होने वाली बहस अब हाथापाई और खतरनाक हरकतों तक पहुंच चुकी है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला विरार लोकल से सामने आया है, जहां एक महिला ने गुस्से में ट्रेन के सामने कूदने की कोशिश की!

क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि विरार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर लोकल खड़ी है। यहां महिलाओं की भीड़ लगी है और उसी दौरान एक महिला अचानक ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश करती है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में किसी महिला से उसका झगड़ा हुआ था और उसी गुस्से में वह ट्रेन रोकने की कोशिश कर रही थी।

झगड़े से लेकर जानलेवा हरकत तक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के अंदर महिलाओं के बीच जबरदस्त बहस और हाथापाई हुई थी, जो बाद में प्लेटफॉर्म पर भी जारी रही। गुस्से में आकर एक महिला ने ट्रेन रोकने के लिए खुद को आगे फेंकने की कोशिश की। गनीमत रही कि समय रहते उसे पकड़ लिया गया और कोई हादसा नहीं हुआ।

विरार लोकल की बदनाम हकीकत
मुंबई लोकल के यात्रियों को विरार लोकल के झगड़ों से कोई नई बात नहीं लगती। महिलाओं के डिब्बों में रोजाना सीट के लिए होने वाले झगड़े और हंगामे अब आम बात हो चुकी है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘विरार लोकल का दर्द वही समझ सकता है जो रोज सफर करता है।’
दूसरे ने कहा, ‘हर दिन यही होता है, अब सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’