“नशा एक व्यक्ति करता है और एक परिवार, समाज और राष्ट्र उस उत्पीड़न का भार उठाता है – डॉ. भरत शर्मा”

इंदौर पुलिस ने नशे के विरुद्ध जनजागरण अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” के अंतर्गत विशाल मानव श्रृंखला बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि डॉ भरत शर्मा ने इस उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता देने पर इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह,IPS को प्रणाम-पत्र सौंपकर इस रिकॉर्ड की औपचारिक घोषणा की।

इंदौर शहर में भँवरकुआँ से पलासिया चौराहे तक 4800 विद्यालय के छात्र और 2300 कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर नशे से मुक्ति का आह्वान किया गया।

डॉ भरत शर्मा और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से चार्टर्ड ऑफिसर अपूर्वा मेनन ने इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह,
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अमित सिंह,IPS, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मनोज के श्रीवास्तव,IPS तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया का सम्मान शॉल और मेडल पहनाकर किया। डॉ भरत शर्मा द्वारा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सर्टिफिकेट का वाचन कर उसे प्रदत्त किया गया।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सीईओ अधिवक्ता संतोष शुक्ला ने भी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर इंदौर पुलिस को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।