कहीं रिमझिम, कहीं तेज बौछारें, इंदौर में बारिश ने बढ़ाई ठंडक

इंदौर शहर में शुक्रवार को दिनभर मौसम साफ बना रहा, लेकिन शाम ढलते ही मौसम ने करवट ली। पहले शहर के कुछ इलाकों में रिमझिम फुहारें पड़ीं, फिर हल्की बारिश हुई और थोड़ी ही देर में बरसात थम भी गई। हालांकि रात 8:30 बजे के बाद एक बार फिर अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे पूरे शहर में ठंडक घुल गई और वातावरण कुछ समय के लिए तरोताज़ा हो गया।

तेज बारिश के बाद फिर लौटी रिमझिम की रफ्तार

करीब आधे घंटे तक मूसलधार बारिश होने के बाद इंदौर के कई क्षेत्रों में धीरे-धीरे बारिश की तीव्रता कम हो गई और रिमझिम फुहारें पड़ने लगीं। तापमान में गिरावट के चलते लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई। कई जगहों पर पानी भरने की भी सूचना मिली, जिससे नागरिकों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा।

जलभराव स्थल पर पहुंचा नगर निगम का अमला

तेज बारिश के कारण शहर के कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, खासकर मधु मिलन चौराहा प्रमुख रूप से प्रभावित रहा। नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर हालात का निरीक्षण किया और अधिकारियों को त्वरित जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आपदा प्रबंधन टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी निकालने का कार्य प्रारंभ किया।

इस दौरान अपर कमिश्नर अभय राजनगांवकर, ज़ोनल अधिकारी गीतेश तिवारी एवं अन्य निगम कर्मचारी भी उपस्थित रहे और राहत कार्यों में जुटे रहे। निगम कमिश्नर ने सभी ज़ोनल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पर निगरानी रखें और कहीं भी पानी जमा होने पर तुरंत कार्रवाई करें।

तापमान में उतार-चढ़ाव: दिन में गर्मी, रात में ठंडक

बीते कुछ दिनों में इंदौर का मौसम असमंजस में रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो औसत से 2 डिग्री कम था। उस दिन महज़ 0.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। गुरुवार को दिन का तापमान और गिरकर 26.4 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 3 डिग्री नीचे था, जबकि रात का तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 1 डिग्री अधिक था।

शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट ली और दिन के तापमान में 5 डिग्री की तेज़ी देखी गई। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। हालांकि रात की बारिश ने फिर से मौसम को ठंडा कर दिया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

जुलाई में अब तक बारिश का कमजोर प्रदर्शन

इंदौर में इस बार जुलाई माह में मानसून बेहद कमजोर साबित हुआ है। तीन हफ्तों से भी ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद अब तक मात्र 2 इंच बारिश हुई है, जबकि जुलाई के लिए तय कोटा पूरा करने हेतु लगभग 8 इंच बारिश की आवश्यकता है। अभी महीने के केवल 6 दिन शेष हैं, ऐसे में लोगों को अच्छे मानसून की उम्मीद अब भी बनी हुई है। हालांकि पूरे सीजन की बात करें, तो अब तक साढ़े सात इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है।