शिलॉन्ग में जहां राजा की हत्या हुई, वहां टुरिस्ट की एंट्री बंद, बड़े गेट पर लगा ताला

Picnik Spot Shillong: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद मेघालय प्रशासन ने पर्यटको को लेकर नियम सख्त कर दिये है। मेघालय के सोहरा प्रशासन में उस पर्यटन स्थल को आम लोगो के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है, जहां राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी।

सोहरा के पिकनिक स्पोट पर एक का बड़ा गेट बनवाकर उसे ताला लगाकर बंद कर दिया गया है। यहां आम लोगो की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। हालाकि बीते गुरूवार को  राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी उसी स्थान पर एक विशेष पूजा करवाने गथे थे, जहां राजा की निर्मम हत्या हुई थी। इसके लिए उन्होंने सोहरा पुलिस प्रशासन से विशेष अनुमति ली और उनके साथ एक पुलिस टीम भी भेजी गई।

सूत्रो के अनुसार राजा रघुवंशी की जिस स्थान पर हत्या हुई थी, उस पर्यटन स्थल के पार्किंग को लेकर दो ठेकेदारों के बीच विवाद चल रहा था। साथ ही इसी क्षेत्र में राजा की हत्या भी हो गई। ये मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण और देशभर से इस स्थान को लेकर सवाल उठने लगे, इसके चलते मेघालय प्रशासन ने इस क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया है।

सूत्रो के अनुसार विपिन रघुवंशी को सोहरा की खाई के पास पूजा करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करना पड़ा, क्योंकि ये क्षेत्र पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसलिए विपिन रघुवंशी को  अधिकारियों ने पहले आवेदन देने को कहा। आवेदन देने के बाद ही सोहरा में डिप्टी कलेकटर ने पुलिस टीम भेजे जाने के साथ पूजा करवाने की मंजूरी दी।