सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की से फेमस हुई एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने टीवी जगत को लकर कई बड़े खुलासे किए है। अपने स्ट्रगलिंग डेज को याद करते हुए एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी टीवी जर्नी के बारे में बाताया , ये उस समय की बात है जब टीवी सिरिअल्स लोगो के दिलो में अपनी जगह बना रहे थे। उन्होंने कहा की कई सीरियल्स ऐसे थे जो टीआरपी की रेस में एक-दूसरे से कॉम्पिटीशन किया करते थे। ऐसे में उन्होंने अपनी पहचान बनाई इसका क्रेडिट उन्होंने प्रोड्यूसर एकता कपूर को भी दिया।
श्वेता तिवारी ने कहा
‘कसौटी जिंदगी की ‘ से फेमस हुई अभिनेत्री श्वेता तिवारी आज अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। टीवी के बाद अब वो बड़े पर्दे पर भी धूम मचा रही है। उन्होंने हालही में एक टीवी इंटरवियु के दौरान अपनी जर्नी के बारे में बताया और साथ ही उन्होंने अपने काम करने के तरीके के बारे मे भी कई बाते बताई है। उन्होंने बताया की श्वेता ‘कसौटी जिंदगी की’ की शूटिंग में 72 घंटे तक काम करती थी।
एकता कपूर को लेकर बोली श्वेता
प्रोड्यूसर एकता कपूर के हार्ड वर्क और डेडिकेशन के बारे में श्वेता ने बताया की एकता कपूर बहुत हार्डवर्किंग थी ,जैसे हम एक्टर्स शूटिंग के दौरान महनत करते है , वैसे ही वो भी अपना काम बहुत डेडिकेशन के साथ करती थी। श्वेता ने बताया की एकता के पास तब 22 शोज थे , पर वो एक रिंग में सबका कॉल उठाती थी। साथ ही वो पूरा सीन भी अच्छे से समझाती थी श्वेता ने बताया की अगर एकता ने एक सीन समझा दिया, तो आप कहीं गलत जा ही नहीं सकते।
श्वेता तिवारी ने बताया की जब वो सीन्स की लाइन्स बोलती थी तो ऐसा लगता था, वो आपसे बेहतर बोल रही है। साथ ही उन्होंने कहा की एकता कपूर उस समय अपने शोज के नंबर और ऑडियंस के लिए काम नहीं करती थी बल्कि वो अपने लिए काम करती थी। शायद यही वजह थी की वो शोज काफी लोकप्रिय हुए।