MP के 41 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, भोपाल-इंदौर में तेज बारिश का दौर जारी

Monsoon Alert : मध्यप्रदेश में इन दिनों साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से जोरदार बारिश का दौर जारी है। लगभग पूरे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से इंदौर शहर में बीते कल शाम से लागातार तेज बारिश हो रही है। वहीं राजधानी भोपाल में भी रात से बारिश हो रही है।

वहीं नर्मदापुरम ने तवा डैम के 7 गेट 10-10 फीट तक खोले गए है। साथ ही बैतुल में सतपुड़ा डैम के भी 7 गेट 8-8 फीट तक खोले गए है। बारिश के चलते बारना डैम का भी गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं मंडला जिले में नर्मदा नदी का जलस्तर, वॉर्निंग लेवल को पार कर करीब 437.2 मीटर तक पहुंच गया है। जिससे माहिष्मती घाट का छोटा रपटा पुल डूब गया है।

साथ ही बालाघाट में लांजी के प्रसिद्ध भगवान कोटेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पानी भर गया है। ग्वालियर में जलभराव के हालात बन गए है। विधानसभा अध्यक्ष नेरद्र सिंह तोमर के सरकारी बंगले में पानी भर गया। हजीरा इलाके में पुरानी इमारत ढह गई।

आज शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के चलते मौसम विभाग ने 41 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही सिंगरौली में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बता दें कि सिंगरौली में 7 इंच बारिश दर्ज की गई है। मुरैना जिले के पगारा डैम का भी जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, पगारा डैम का जलस्तर 655.88 फीट पहुंच गया है। इस डैम के सभी 6 गेट ऑटोमैटिक खुल गए है।

बता दें कि शनिवार को एमपी के कुल 41 जिलों मे भारि बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें से 5 जिलों मे रेड अलर्ट और 21 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।जिनमें प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और उमरिया, खजुराहों, जबलपुर, नौगांव, सागर, बैतूल, सीधी, रायसेन, दमोह समेत विदिशा, सिहोर, और रायसेन, नर्मदापुरम आदि जिले शामिल है।