इंदौर : कारगिल विजय दिवस (26 जुलाई) केवल एक तारीख़ नहीं, बल्कि उन वीर सपूतों की याद का दिन है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस वर्ष इंदौर इन वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन ‘रंग देस’ का गवाह बनेगा। यह विशेष कार्यक्रम शनिवार, 26 जुलाई को शाम 6 बजे, लता मंगेशकर ऑडिटोरियम, माँ नर्मदा चौराहा, राजेन्द्र नगर, इंदौर में आयोजित होगा।
शौर्य नमन फाउंडेशन और स्वच्छ इंदौर (नगर निगम) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस संध्या में देशभक्ति को नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया जाएगा जहां संगीत, कला, नृत्य और कविताओं के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना सजीव होगी।
कार्यक्रम के बारे में शौर्य नमन संस्था के रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि शाकिब खान और उनके बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति शामिल है। पंडित अभिषेक गौतम, जो अपने शरीर पर भारतीय संस्कृति, ध्वज और देशभक्ति से जुड़े 636 से अधिक टैटूज़ धारण किए हुए हैं, अपनी प्रस्तुति से देशभक्ति की अद्वितीय झलक देंगे। साथ ही, इंदौर के युवा कलाकारों द्वारा देशभक्ति कविताएं, नृत्य और रंगमंचीय प्रस्तुतियां भी दर्शकों को देश की मिट्टी और शौर्य से जोड़ेगी।
इस अवसर पर इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कारगिल के योद्धा परमवीर चक्र विजेता विक्रम बत्रा जी के पिता जी एल बत्रा जी, परमवीर चक्र विजेता मनोज पांडे की बहन प्रतिभा पांडे जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसी दिन सुबह 21 परमवीरों के नाम सुबह 10 बजे वृक्षारोपण भी किया जाएगा ।
यह आयोजन पूर्णत: निःशुल्क है, लेकिन प्रवेश के लिए पास अनिवार्य रहेंगे। इच्छुक नागरिक कार्यक्रम से जुड़े प्रतिनिधियों से संपर्क कर पास प्राप्त कर सकते हैं। आयोजकों की ओर से विशेष अपील की गई है कि इंदौर के युवा, परिवार और देशभक्त नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कारगिल के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें और इस भव्य संध्या का हिस्सा बनें।