फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे बड़े स्टार्स है जो करोड़ों के मालिक होकर भी अपने पेरेंट्स से पॉकेट मनी लेते है और उन्हें ये बहुत आसानी से मिल जाती है। लेकिन आज हमको एक ऐसी स्टारकिड से रूबरू करवा रहे है, जिन्हें अपनी मां से पॉकेट मनी लेने के लिए घर में बर्तन धोने पड़ते थे और बाथरूम भी साफ करना पड़ता था।
ये बात बड़ी हैरानी वाली है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की कोस्टार है। हम बात कर रहे है श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की। जिन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू किया है। पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी टीवी इंड्सट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस है।
हाल ही में श्वेता तिवारी कॉमेडियन भारतीय सिंह के पॉडकास्ट में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी को लेकर खुलासे किये है। साथ ही उन्होंने पलक की पॉकेट मनी को लेकर बड़ा खुलासा किया।
श्वेता तिवारी ने बताया कि – “मैंने अपने बच्चों को पैसों की अहमियत करना सिखाया है। पलक के लिये मैंने हमेशा से ही एक बजट तय किया है। जैसे कि उसका बजट 25,000 रूपए है और अगर उसने 30,000 रूपए खर्च किए है, तो उसे घर के काम करके इसकी भरपाई करनी पड़ती है।”
इसके लिए वो 1000 रुपए में बाथरूम साफ करती थीऔर 500 रुपए में बिस्तर बनाती थी और बर्तन धोने के लिए पलक को 1000 रूपए मिल जाते थे। श्वेता तिवारी ने बताया कि – “जब भी उसे बजट से ज्यादा खर्च करना होता तो वो एक्स्ट्रा काम करती थी।”
आगे श्वेता तिवारी ने बताया कि – “उन्होंने बेटी पलक के लिए घर में रूल बना रखे है। वो चाहे कहीं भी जाए, लेकिन उसे 11 बजे तक घर लौटना होता है। इसके साथ ही श्वेता के पास पलक के दोस्तो के कॉन्टेक्ट नंबर भी होते थे।”