फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपनी मासूमियत और चार्मिंग लुक से दर्शको का दिल जीतने वाले एक्टर जुगल हंसराज इस फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे। ‘मोहब्बतें’ फिल्म रिलीज होते ही एक्टर ने खूब सूर्खियां बटोरी। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए। आज एक्टर का 53 वां जन्मदिन है।
जुगल हंसराज के पिता पूर्व क्रिकेटर प्रवीण हंसराज थे। उनके पिता एक क्रिकेटर थे, लेकिन उन्होंने अपना करियर एक्टिंग मे बनाया। जुगल ने मात्र 10 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर एक्टिंग की शुरूआत की थी। उनकी पहली फिल्म सन् 1983 में आई ‘मासूम’ थी। इस फिल्म में उन्होंने नसीरूद्दीम शाह और शबाना आजमी के साथ काम किया था। इसके अलावा भी उन्होंने कई बचपन में कई फिल्मों में काम किया।
जिसके बाद बतौर हीरो जुगल को ‘आ गले लग जा’ में देखा गया। लेकिन उनकी ये फिल्म कुछ खास सफल नहीं हो पाई। जिसके बाद साल 2000 में आई ‘मोहब्बतें’ मे शाहरूख खान के साथ दिखे और बॉक्स ऑफिस पर छा गए। ‘मोहब्बतें’ से उन्हें खूब फैंस फॉलोविंग मिली। साथ ही इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन भी किया था।
इसी फिल्म के बाद जुगल हंसराज के करियर को उड़ान मिली। एक वक्त ऐसा आया कि उन्होंने एक साथ 40 फिल्में साईन कर डाली। लेकिन फिर जल्द ही उनके करियर का बुरा दौर शुरु हो गया। उनकी कुछ फिल्में शूट होकर रह गई तो कुछ रिलीज ही नहीं हो पाई। जिसके बाद उन्हें फिल्मों में काम मिलना ही बंद हो गया था।
जिसके बाद एक्टर भारत छोड़कर न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गए। बीच-बीच में एक्टर कई प्रोजेक्ट्स में नजर आए, लेकिन इनसे भी उन्हें खास सफलता नहीं मिल पाई। हाल ही जुगल हंसराज को इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म ‘नादानियां’ में देखा गया था।